संस्था अदब सराय की ओर से एक मई को मानगो में आलमी मुशायरे का आयोजन किया गया. मौके पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर मकसूद अनवर मकसूद के काव्य संग्रह आसमां तू ही बता के हिंदी संस्करण का लोकार्पण भी हुआ. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक डॉ खालिद मुबाशशिर, करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के प्राचार्य डॉ मो रियाज व अन्य ने पुस्तक पर अपने-अपने विचार रखे. सउदी अरब से पधारे डॉ अफरोज आलम, पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी के नसीम फायक, कोलकाता के इर्शाद मजहरी, औरंगाबाद से गुलफाम सिद्दीकी, पुस्तक के प्रकाशक व कानपुर निवासी अल्का मिश्रा, जमशेदपुर से प्रो अहमद बद्र, गौहर अजीज, मुश्ताक अहजन, मुश्ताक राज, अयूब गौहर, अनवर अदीब, सरफराज शाद, शोभा किरण व अन्य ने अपने-अपने शेर पढ़े.
महफिल की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से वलीउल्लाह ने की, जबकि मुशायरे की शुरुआत मकसूद अनवर मकसूद की नाते पाक से याकूब खान ने की. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के प्रो असलम जमशेदपुरी की अनुपस्थिति में संस्था के संयुक्त सचिव नौशाद आलम ने उनका पैगाम सुनाया. इसकी अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मलिक ने की. इसका संचालन कोलकाता के जमीर यूसूफ ने किया. संस्था के महासचिव महबूब आलम ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अरका जैन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सैयद सफदर रजी, अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य वारिस सरबर आलम, डॉ मो रियाज, डॉ हसन इमाम मलिक, संस्था के संस्थापक मकसूद अनवर मकसूद ने दीप प्रज्वलित किया. डॉ हसन इमाम मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष कर्नल मन्तखिब, हाजी समीउल्लाह, शेख बदरुद्दीन, तनवीर अख्तर रूमानी, अख्तर आजाद, मतलुब अनवर खान, सनाउल्लाह अंसारी, मो हकीम व अन्य मौजूद रहे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!