
दिवस के अवसर पर SUNLIGHT संस्था के बच्चों COT PMC GOURI (Pre Metric coaching center TATA STEEL LONY PRODUCTS) के सामूहिक रूप से योग अभ्यास किया गया। जिसमे गाँव के बच्चो द्वारा काफी उत्साह के साथ भाग लिया गया। जिसमे दीपक कुमार शिक्षक कृष्णा कुमार . किरण कुमारी, रवि चन्द्र कैवर्त, राज तथा अमर आदि शामिल थे। जिसमे शिक्षक रवि चन्द्र कैवर्त ने बताया कि हमे वर्तमान पीढ़ी तथा आने वाली पीढ़ी को योग कि शिक्षा देनी चाहिए। ताकि वे शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ हो पाये।इस कार्यक्रम का आयोजन SUNLIGHT संस्था के निर्देशक रंजीत कुमार के द्वारा किया गया।
किमास निदेशक
संघ मिलकर आगे बढ़ जाएंगे * जब आप हाथ बढाएंगे
सनलाइट (एनजीओ) ऑन-गवर्नमेंटल इक्गनाइजेशन
SUNLIGHT – एक संस्था है जहां पर हम किसानो और बच्चों को कुछ अच्छा करने के लिए उत्साह (motivate) करते हैं। Gaun 11017 हर वक्त एक नया सोच रखते है हमारी कोशिश होती है की आपकी समस्याओं को समाधान करे नये नये अविष्कार करे और प्राकृतिक को बचाएं रखे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!