
गुड फ्राइडे के अवसर पर लौहनगरी का ख्रीस्तीय समुदाय शुक्रवार को अपने अपने मत के कलीसिया चर्च में पहुंचे और प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया. इस दौरान उनके सात वचनों पर चलने का संकल्प दुहराया. स्थानीय लोयला स्कूल के चर्च में प्रिंसिपल एवं फादर विनोद फर्नांडिस ने यीशु मसीह के सात वचनों की व्याख्या करते हुए कहा कि संसार में प्रेम एवं शांति का साम्राज्य स्थापित होने तक उनके बताए मार्ग पर चलना है.
हम सभी मदर मेरी की संतान है और इसमें नफरत, हिंसा एवं ईर्ष्या का कोई स्थान नहीं है.यहां मसीही लोगों ने पवित्र क्रूस को को चूमा और मिसा बलिदान का परम प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले प्रभु यीशु के क्रूस मार्ग की आराधना हुई और सभी की समृद्धि, शांति प्रेम का साम्राज्य स्थापित करने के लिए प्रार्थना भी हुई. यहां फादर कुरूविला, फादर के एम जोसेफ, फादर चार्ली परेरा, फादर जेम्स आदि शामिल हुए.
9 को प्रशु यीशु का पुनरूत्थान पर्व
प्रभु यीशु मसीह का पुनरुत्थान पर्व 9 अप्रैल को मनाया जाएगा और इसके लिए शनिवार की रात तथा रविवार की सुबह में विशेष प्रार्थना सभाएं होंगी. इसी तरह, सीएनआई चर्च, संत जोसेफ महा गिरजाघर, बेल्डीह चर्च, जीईएल चर्च, सेंट मेरी चर्च में भी प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई. सीएनआई, बेल्डीह जीइएल मत के मसीही शनिवार-रविवार की रात कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों के कब्र पर फूल माला अर्पित करेंगे एवं मोमबत्ती जलाएंगे. इसके साथ ही पिछले 40 दिन का उपवास लेंट का समापन हो जायेगा.
क्यों मनाते हैं गुड फ्राइडे
जिस दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम शारीरिक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था. ईसा मसीह ने मानव जाति के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन कुर्बान कर दिया, इसलिए इस शुक्रवार को ईसाई धर्म के लोग ‘गुड फ्राइडे’ के रूप में मनाते हैं. इस दिन को ईसाई धर्म में कुर्बानी दिवस के रूप में भी जाना जाता है.
Also Read: सड़क दुर्घटना में ओल्ड पुरुलिया रोड के युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!