जुस्को श्रमिक यूनियन की ईपीएस 95 नेशनल एजीटेशन कमेटी के तत्वावधान में आयोजित सभा में यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बताया कि ईपीएस 95 के पेंशन को 7 दिसंबर को डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को न्यूनतम एक हजार पेंशन की राशि देने का प्रावधान है. लेकिन वह भी नहीं मिलती। यह मजदूरों के लिए विकट समस्या है, जिसके लिए हमें मजबूती से लड़ाई लड़नी पड़ेगी। सभा में राष्ट्रीय समिति के सच्चिदानंद मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ से इजाजुर्रहमान भी शामिल हुए।
सच्चिदानंद मिश्रा ने कहा कि इस लड़ाई में कमेटी के उच्चस्तरीय नेता गंभीरतापूर्वक लगे हुए हैं, लेकिन निचले स्तर पर मजदूर शांत बैठे हैं। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में ईपीएस 95 की मांग समेत न्यूनतम पेंशन 7500 एवं महंगाई भत्ता, सभी पेंशनर्स पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और ईपीएस 95 से वंचित सेवानिवृत्ति कर्मियों को 5000 हर माह पेंशन देने को लेकर प्रदर्शन होगा।
उन्होंने कहा कि हमें जोरदार संघर्ष करना पड़ेगा, तभी अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के मजदूर नेता ईजाजुर्रहमान ने भी संबोधित किया। मौके पर जुस्को श्रमिक यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, ई सतीश कुमार, कमल किशोर अग्रवाल, गोपाल यादव, परशुराम मिश्रा, त्रिवेणी प्रसाद, अरुण कुमार सिंह सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!