जमशेदपुर : भारत में हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यहां कुछ डॉक्टर्स दिवस के लिए कोट्स, शुभकामनाएं, बधाई, संदेश और व्हाट्सएप स्टेट्स है, जो आप अपने डॉक्टर को भेजकर उनका आभार व्यक्त कर सकते हैं। शहर में पहली बार चिकित्सक दिवस के मौके पर तैयार हुई एलबम ‘धरती के भगवान’ लांच की गई। रतन टाटा पर गीत गाकर देशभर में पहचान बनाने वाले गायक अजीत अमन ने इस गीत को गाया है। वहीं, इस गीत को अमित तिवारी ने लिखा है। जबकि एलबम के प्रोड्यूसर जीवन ज्योति फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक डा. गौतम भारती है ये गीत है जात-धर्म से ऊंचा जिनका दुनिया में है नाम धरती के भगवान हैं वो डाक्टर वीर महान…। शहर में पहली बार चिकित्सक दिवस के मौके पर तैयार हुई एलबम ‘धरती के भगवान लांच की गई।
मानगो डिमना रोड स्थित सहाय क्लीनिक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) महिला विंग की अध्यक्ष डा. वनिता सहाय, विशिष्ट अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डा. संतोष गुप्ता व फिजियोथेरेपिस्ट डा. गौतम भारती उपस्थित थे।
डा. वनिता सहाय ने एलबम की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की टीम ने चिकित्सकों को बड़ा सम्मान दिया है, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है। वहीं, डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि गायक अजीत अमन ने बहुत बेहतर ढंग से इस गीत को गाया है, चिकित्सा जगत में इसे काफी सराहा जाएगा। एलबम के प्रोड्यूसर जीवन ज्योति फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक डा. गौतम भारती हैं। उन्होंने कहा कि जब इस एलबम को लेकर गायक अजीत अमन मुझसे मिले तो काफी खुशी हुई कि आज के युवा पीढ़ी चिकित्सकों को एक एलबम के माध्यम से सम्मान देना चाहते हैं। पहली बार चिकित्सकों पर बन रही यह एलबम काफी पसंद आएगा।
एलबम तैयार करने वाली टीम
– गायक : अजीत अमन
– गीतकार : अमित तिवारी
– डायरेक्टर : सूर्या सिंह हेम्ब्रम
– प्रोड्यूसर : डा. गौतम भारती
– डीओपी : सोलेमन दास
– सहयोग : अवनीश श्रीवास्तव (इंजीनियर), विवेक सिंह (पूर्व सैनिक), आलोक राज सिंह (शिक्षक), चुनचुन मिश्रा (रेलवे कर्मचारी), दीपक मिश्रा व दीपक लाकड़ा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!