
आगामी 1 जनवरी 2025 को खरसावां शहिद स्थल में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारीयों का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नें लिया जायजा
शहीद पार्क खरसावां में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित आगमन की तैयारीयों को लेकर समिति सदस्यों के साथ की बैठक
खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्री व विधायक शहीदों के मजार पर आनें की संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर आज शहिद पार्क खरसावां परिस में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत के द्वारा शहीद स्मारक समिति सदस्यों तथा विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक की गई।
बैठक में आगामी 1 जनवरी 2025 को राज्य माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर बिंदुवार चर्चा कर अब तक की गई तैयारीयों का समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान तैयारीयों के मद्देनजर बिंदुवार चर्चा कर खरसावां शहीद वेदी पर पारंपरिक विधि-विधान के तहत पूजा-अर्चना करने,चांदनी चौक से आर.सी.डी गेस्ट हॉउस तक किसी भी राजनितिक दल का तोरणद्वारा एवं बैनर ना लगाने,आवगमन हेतू अलग-अलग व्यवस्था रखने, लोगो के सहूलियत को देखते हुए सभी चार मुख्य सड़को में जूता चपल स्टैंड बनाने, सभी मुख्य मार्ग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने तथा शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पूर्णतः वर्जित रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे समिति के द्वारा 350 की संख्या में भोलेंटियर तैनात करने, पार्क की साफ-सफाई, बरेकेटिंग, पार्क के आस-पास साफ सफाई,पार्क के समीप पर्याप्त संख्या में पेयजल तथा चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
बैठक के पूर्व उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक आईटीडीए समेत अन्य पदाधिकारीयों द्वारा शहीद वेदी, शहीद पार्क, मुख्य द्वार, चांदनी चौक, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, हेलीपैड़ समेत विभिन्न बिन्दुओ का स्थल निरिक्षण कर जायजा ले आवश्यक दिशा निदेश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण में स्थानीय रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना समनन हो इस दिशा में कार्य करें, उपायुक्त नें कहा कि लोगो की सुगमता को देखते हुए सभी तैयारियां की जाए तथा लोगो के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में समिति सदस्य के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात परिचालन को लेकर तैयारियां की जा रही है। लोगों की सुगमता को देखते हुए सभी चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी, इसके अलावा क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रहेगी। श्री लूणायत नें कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष हुए चुक से सिख लेते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जायेगी।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!