जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छह और सात दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
7 दिसंबर को पोटका में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उनका शामिल होना प्रस्तावित है.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों, बीडीओ, सीओ के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.
सोरेन का 7 दिसंबर को पोटका प्रखंड के सावनाडीह फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है. उक्त कार्यक्रम के तहत छह दिसंबर को मुख्यमंत्री का जिले में आगमन संभावित है. माननीय मुख्यमंत्री के जिले में आगमन एवं कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी. बैठक में कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा की विस्तार से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत स्थित सावनाडीह फुटबॉल मैदान में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है. बैठक में जिलाधिकारी सह उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी लोग इस कार्यक्रम में 24×7 उपलब्ध रहेंगे तथा तत्परता एवं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे ताकि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होंने लाभुकों के बीच वितरित की जाने वाली परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा जिलाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सावनाडीह फुटबॉल मैदान में पहुंच पथ एवं बैरिकेडिंग सहित आवश्यक व्यवस्था की जायेगी.
जिले में लाभार्थियों की देखभाल आदि की जाएगी। सभा स्थल के प्रबंधन सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण तैयारियों की गहनता से समीक्षा की तथा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये. कार्यक्रम में आने वाले गणमान्य व्यक्तियों एवं लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था, मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम की उपलब्धता, एम्बुलेंस एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एसओआर दीपू कुमार, डीसीएलआर, रवींद्र गागराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , रोहित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, नगर निकायों के पदाधिकारी, सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!