जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है कि यहां पर काम कर चुके दो शख्सियतों का मिलन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) इंदौर में हुआ. आइआइएम इंदौर के निदेशक और टाटा स्टील जमशेदपुर में काम कर चुके डॉ. हिमांशु राय ने एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में मार्केटिंग के प्रोफेसर रहे प्रोफेसर शरद सरीन को प्रबंधन की दुनिया में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. आइआइएम इंदौर में अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्टता को लेकर आयोजित समारोह CERE-2022 के दौरान प्रोफेसर सरीन को यह अवार्ड मिला.
लिख चुके है दो किताबें
प्रो. सरीन का भारत और विदेशों में विपणन, सामरिक प्रबंधन, प्रतिस्पर्धा और वैश्वीकरण में 42 वर्षों का शिक्षण अनुभव है. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर से सेवानिवृत्त होने के बाद प्रोफेसर सरीन XLRI, IIMA और कई अन्य संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी हैं. उनकी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई लेख प्रकाशित हो चुके हैं. प्रो. सरीन ने दो किताबें भी लिखी हैं – बिजनेस मैनेजमेंट – कॉन्सेप्ट्स एंड केस और बीटूबी मार्केट्स के लिए स्ट्रैटेजिक ब्रांड मैनेजमेंट. यही नहीं, प्रोफेसर सरीन, देश के सबसे पुराने मार्केटिंग फेयर मैक्सी फेयर के जनक भी है, जिसमें खेल-खेल में उपभोक्ताओं के मिजाज को भांपा जाता है. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में होने वाले इस फेयर के रिसर्च के आधार पर दुनिया की कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को लांच किया है.
- Jamshedpur : बैंक ऑफ इंडिया की ATM का शटर काटकर चोरों ने 12 लाख 86 हजार रुपये उड़ाये
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!