बहरागोड़ा मुख्य बाजार स्थित थाना से 200 मीटर दूरी पर लगे बैंक आफ इंडिया की एटीएम के शटर को काटकर चोर 12 लाख 86 हजार रुपये ले उड़े. जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले देर रात करीब 2.40 बजे ओडिशा के झारपखरिया थाना क्षेत्र स्थित केनरा बैंक के एटीएम का शटर काटकर करीब ढाई लाख रुपये उड़ाये. इसके बाद 3.06 बजे बहरागोड़ा मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का शटर काटकर घटना को अंजाम दिया.
सूचना मिलते ही एटीएम के चैनल मैनेजर राजेश मिश्रा ने एटीएम की जांच की. इधर, सूचना पर घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, ओडिशा के उदला सब डिविजन के डीएसपी सार्थक राय पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालकर चोरों को पकड़ने के लिए कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में घाटशिला डीएसपी ने कहा कि ओडिशा के झारपखरिया थाना क्षेत्र के केनरा बैंक एटीएम और बहरागोड़ा एटीएम का शटर कटकर चोर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
- Jharkhand : HC अधिवक्ता ने CM को पत्र लिखकर, रथ मेला बिना किसी पांबदी के आयोजित कराने की मांग
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!