होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जमशेदपुर की तीनों नगर निकाय क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एकजुट हो गए। मंगलवार को झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के खिलाफ आदित्यपुर शिव काली मंदिर में वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जुगसलाई रेंट पेयर एसोसिएशन, मानगो फ्लैट एवं रेसीडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन और अन्य संगठन ने भाग लिया।
क्षेत्रीय विधायकों को संयुक्त ज्ञापन देकर होल्डिंग टैक्स मुद्दे पर बात रखने की योजना
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, सांसद गीता कोड़ा सांसद, विद्युत वरण महतो एवं अन्य क्षेत्रीय विधायकों को संयुक्त ज्ञापन देकर होल्डिंग टैक्स मुद्दे पर बात रखने की योजना बनी है। ताकि विधायक विधानसभा में प्रश्न उठाकर जनता की दर्द सदन तक पहुंचाए। जुगसलाई के लोगों ने हाईकोर्ट में रिट दायर करने का निर्णय लिया है। होल्डिंग टैक्स के खिलाफ मानगो एवं आदित्यपुर में भी आक्रोश है।
दोनों क्षेत्र के निवासियों में भी हाईकोर्ट में रिट दायर करने पर विचार-विमर्श हो रहा है। इधर, तीनों निकाय के पांच-पांच प्रतिनिधियों को मिलाकर झारखंड नगर निकाय समन्वय संघर्ष समिति नामक तदर्थ कमेटी का गठन किया गया। बैठक में सरदार शैलेंद्र सिंह मानगो के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, जगदीश नारायण चौबे, सांसद प्रतिनिधि श्रवण देवुका, ओमप्रकाश, पूर्व उत मेयर पुरेन्द्र नारायण सिंह समेत अन्य शामिल थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!