झारखंड के जमशेदपुर शहर का सबसे वीआईपी और शाही इलाका माने जाने वाला कदमा में अगर आप सड़क ढूंढेंगे तो आपको नाला मिलेगा. इस इलाके में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का भी आवास हैं, लेकिन फिर यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण जमशेदपुर कदमा के निर्मल नगर, कैलाश नगर और रूप नगर कॉलोनी के 700 से ऊपर रहने वाले परिवार बीते 2 सालों से सड़क पर हुए जलजमाव से होकर गुजरते हैं.
कदमा के निर्मल नगर से विरसा बस्ती जाने वाली सड़क नाला में तब्दील हो गई है. सड़क की हालत इस तरह है कि गंदे नाला का पानी सड़क पर जमा है. आसपास कचरे का अंबार है और इसी बदबूदार सड़क पर से निर्मल नगर, कैलाश नगर, रूप नगर के 700 परिवारों का आना जाना है. निर्मल नगर के रहने वाले लोग बताते हैं कि बीते 2 साल से इस सड़क पर पानी का जमाव रहता है नाला का निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है और साथ में और भी स्थिति बदतर हो जाती है.
स्कूली बच्चे हो रहे परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे अधिक परेशानी स्कूल के बच्चों को होती है जिन्हें इस गंदे नाले पानी से बसते हुए स्कूल आना-जाना करना पड़ता है. गंदे पानी के कारण कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है. लेकिन, अब जमशेदपुर नगर निगम के अधिकारियों और ना ही जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई ध्यान दिया है. इस गंदे पानी और नारकीय जीवन जीने को मजबूर महिला अभिया बताती हैं कि इससे पहले तो सरकार ठीक थी. पहले की सरकार में सड़क की मरम्मत नई सड़के बना करती थी लेकिन हेमंत के सरकार में तो नाला का पानी सड़क पर और गंदे नाले के जीवन जीने को मजबूर हैं.
केवल खानापूर्ति की जाती है
कदमा के रहने वाले एडवीन कहना है कि कितनी बार शिकायत की है पर कोई सुनवाई नहीं है. केवल खानापूर्ति की जाती है. नाला ब्लॉक रहने के कारण सड़क पर पानी जमा हुआ है और कोई देखने वाला नहीं सुनने वाला नहीं है. झामुमो नेता सतीश किरण बताते हैं कि सड़क किनारे नाला जो अतिक्रमण से जाम हो गया है उसे हटाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को 15 मीटर उस अतिक्रमण को मुक्त कराने की जरूरत है तब जाकर इस समस्या का समाधान हो सकता है.
बीमारी फैलाने की बनी रहती है आशंका
भाजपा के युवा नेता राहुल तिवारी ने कहा कि यह समस्या बीते दो-तीन साल से है. कई बार स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य मंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक आवाज उठाई , लेकिन कुछ नहीं हुआ. आज भी इस नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. इस गंदे पानी से कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बनी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका समाधान नहीं हुआ तो भी आंदोलन पर मजबूर होंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!