घंटों बिजली गायब होना आम बात
गर्मी में रेल कॉलोनियों में बिजली गुल रहने की परेशानी झेल रहे रेलकर्मी तेज हवा व बारिश के मौसम की अभी शुरुआत भी नहीं हुई है और ऐसे में ही घोर बिजली संकट से जूझ रहे हैं। रेल क्षेत्र में जोर से हवा या बारिश होने की हालत में घंटों बिजली गायब होना आम बात हो गई है। ये बातें आज शनिवार को द.पू.रेलवे के ओबीसीआरईए के कार्यकारी अध्यक्ष सागर प्रसाद ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहीं।
उन्होंने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी में कल यानि शुक्रवार की रात 1 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई थी, पर अभी शाम 7 बजे विद्युत-सेवा बहल हुई।। सभी घरों के इन्वर्टर कब के फेल हो चुके थे। लोग दिन भर न सिर्फ गर्मी से परेशान रहे, बल्कि कुछ बच्चे जिनका Work from Home चल रहा है, उनका काम ठप्प रहा। इसके अलावे रात्रि में ड्यूटी करनेवाले स्टाफ ठीक से नींद नहीं ले पाने के कारण तनाव में रहते हैं, जिसका कुप्रभाव उनके कार्य पर पड़ता है।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
वर्षों से चल रहा है यह सिलसिला
उन्होंने कहा कि रेल क्षेत्र में बिजली के तार की जर्जर स्थिति को देखकर लगता नहीं कि रेलकर्मी टाटा कंपनी कंमाड एरिया में रहते हैं। यह सिलसिला वर्षों से चल रहा है, पर रेल प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। फोन करने पर विभागीय पदाधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। ज्ञात हो कुछ बर्ष पहले इन समस्याओं के निदान हेतु बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में लाखों रुपये खर्च कर अंडर ग्राउंड केबलिंग की गई थी, लेकिन आज तक ठीकेदार और ऑफिसर के बीच मामला लटकने के कारण बेकार और जीर्ण-शीर्ण हो गया और मीटर बॉक्स लोहा चोर ले गये। रेलवे के राजस्व की लूट हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं आज तक नहीं हुआ।
निजी कॉलोनियों में बिजली रहती है, पर रेल क्षेत्र में नहीं ?
सागर प्रसाद ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह विडम्बना है रेल कर्मियों का, कि रात-दिन मेहनत करने के बाद घर पर सही ढंग से आराम नहीं कर पाते। ऑफिसर के घरों में तो टिस्को बिजली सप्लाई है, लेकिन कर्मचारियों के लिये ये क्यों नहीं, जबकि कुछ बर्ष पहले ही बिजली दर में अच्छी-खासी बढोतरी भी की गई है। निजी कॉलोनियों में बिजली रहती है, पर रेल क्षेत्र में क्यों नहीं ? कम से कम यह व्यवस्था होती कि JH power बंद होने तक टिस्को पावर दी जाय। उन्होंने जल्द से जल्द Under ground cabling कराए जाने की मांग की। कहा कि इससे बिजली चोरी पर भी रोक लगेगी ।
यह सागर प्रसाद गुट की संघर्षों की जीत
लगे हाथों उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि चक्रधरपुर मंडल में भी कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद PCPO,Garden Reach,Kolkata के आदेश के आलोक में Sr.DPO,चक्रधरपुर डिवीजन ने भी ओबीसी रेलवे ईम्पलाईज एसोसिएशन के कृष्णमोहन नीत कमिटि को निलंबित करने व सभी सुविधायें वापस लेने हेतु सभी Branh Officer को पत्र जारी कर दी है। यह सागर प्रसाद गुट की संघर्षों की जीत है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!