
गर्लफ्रेंड से मिलने जमशेदपुर गए बिहार के युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और शव को डैम में फेंक दिया गया. इस घटना को प्रेमिका के भाई और उसके दोस्तों ने मिलकर बड़ी ही बेरहमी के साथ अंजाम दिया. झारखंड की गम्हरिया पुलिस ने 13 अप्रैल को गांजिया बराज से मिले 25 वर्षीय अज्ञात युवक के शव मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो घटना प्रेम-प्रसंग का निकला.
क्या बताया SP आनंद प्रकाश ने ?
पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का नाम राहुल कुमार, विवेक रजक और उदेश राय बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के वैशाली रुस्तमपुर पिनपेरिया निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई थी. उसका पूर्वी सिंहभूम जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत हल्दी पोखर स्टेशन के समीप रहने वाले उदेश राय की बेटी 20 वर्षीय डॉली राय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नीतीश अक्सर डॉली राय से मिलने बिहार से उसके गांव हल्दीपोखर जाया करता था.
जाने क्या है पूरा मामला ?
बीते 12 अप्रैल 2022 की दोपहर डॉली राय एवं नीतीश को चोरी छिपे मिलते डॉली की मां मोहिनी देवी ने देख लिया जिसके बाद नीतीश वहां से भाग गया. मोहिनी देवी ने वापस घर आकर अपने पति उदेश राय एवं बेटा राहुल को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी होने पर उदेश राय एवं राहुल कुमार नीतीश को ढूंढने निकले. राहुल ने अपने दोस्त विवेक रजक की सहायता से नीतीश को ढूंढ निकाला और अपने पिता उदेश राय के साथ मिलकर नीतीश के साथ मारपीट की और डॉली से दोबारा नहीं मिलने की चेतावनी दी.
उसके बाद राहुल ने अपने पिता से कहा कि आप घर चले जाए मैं इसको फार्म हाउस ले जा रहा हूं. वहां नीतीश को समझा- बुझाकर छोड़ देंगे. उदेश राय वापस घर लौट गए. उसके बाद उसके कहे अनुसार राहुल कुमार अपने दोस्त विवेक के साथ नीतीश को राजनगर के हेसल स्थित फार्म हाउस ले गया. वहां राहुल एवं विवेक ने नीतीश को समझाया. उसके बाद राहुल कुमार विवेक एवं नीतीश स्प्लेंडर बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 05 डीडी 4794 पर बैठकर शराब लेने हेसल के पास स्थित एक काउंटर गया और वहां से एक बोतल शराब खरीदा.
सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर दिया है
बगल की दुकान से सिगरेट, पानी की बोतल और मिक्सचर खरीदी. तीनों बाइक में बैठकर तलाई पहाड़ के पास गए. उस समय रात करीब 8:00 बज रहे थे. वहां तीनों ने बैठकर शराब और सिगरेट पी. उसके बाद राहुल ने कहा कि चलो कहीं घूमने चलते हैं. जिस पर विवेक ने कहा कि गंजिया डैम साइड घूमने चलते हैं. उसके बाद राहुल विवेक और नीतीश ने अपनी बाइक से गंजिया डैम की तरफ गए. उसके बाद डैम किनारे साइड में गाड़ी खड़ी कर तीनों ने नदी में पैर हाथ धोए जब हाथ पैर धो कर नदी के किनारे आया तो अचानक काले रंग के गमछे से नीतीश का मुंह और नाक दबा दिया. इससे वह छटपटाने लगा.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!