
इन्टरनेट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी
एक दिन के बाद फिर से शास्त्रीनगर में स्थिति सामान्य होने की खबर है. पिछली रात से बंद इन्टरनेट सेवा पुनः बहल कर दी गई. इन्टरनेट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. बिना इन्टरनेट के आज अनेकानेक कार्य बाधित रहे. फ़िलहाल ज़िला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. इन्टरनेट बंद करने का मकसद भी यही था, कि सोशल मीडिया के क्रिया-कलापों को कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाय.
जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई। शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर 2 एवं 3 के बीच सड़क किनारे से युद्धस्तर पर हटाया जा रहा अतिक्रमण।
सिटी एसपी के. विजय शंकर, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च, शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन तत्पर
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या संवेदनशील वीडियो/समाचार फॉरवर्ड करने वालो, सावधान
मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्पेशल टीम सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। यह भी कहा गया, कि पिछले दो दिनों में फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या संवेदनशील वीडियो/समाचार फॉरवर्ड करने वालों को चिन्हित कर की जाएगी और कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार शास्त्रीनगर में कैम्प कर रहे हैं और शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर 2 एवं 3 के बीच सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. आशा है हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!