
पत्नी से झगड़ा करने के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले गुप्तेश्वर भगत (56) की जान टाटानगर आरपीएफ के दारोगा दिवाकर सिंह की तत्परत्ता से रविवार को बच गई। गोविंदपुर रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन मंगल मुर्मू ने आरपीएफ दारोगा को बताया कि एक अधेड़ लाइन पर बैठकर रो रहा है। आरपीएफ जवानों के साथ दारोगा मौके पर पहुंचे एवं अधेड़ को लाइन से दूर ले जाकर पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार, परसूडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर स्थित महाबीर बस्ती निवासी गुप्तेश्वर भगत की पत्नी सुनीता देवी से उसका विवाद होते रहता था। इससे वह दिन में करीब 10 बजे आत्महत्या की नीयत से लाइन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था, लेकिन गेटमैन की नजर पड़ गई। धूप में रेललाइन पर बैठकर रोने से उसे अनिष्ट की आशंका हुई। इससे तत्काल टाटानगर के आरपीएफ दारोगा को फोन पर सूचना दी। इधर, सूचना पाकर गुप्तेश्वर भगत की पत्नी सुनीता देवी भी गोविंदपुर क्रॉसिंग पर आ गई, जहां से काउंसलिंग के बाद आरपीएफ दारोगा और गेटमैन ने दोनों को घर भेज दिया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!