इलाज के दौरान मरीज की मौत पर जमशेदपुर समेत राज्य के अन्य जिलों की पुलिस बिना जांच के ही डॉक्टरों पर लापरवाही का केस दर्ज कर रही है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। इससे डॉक्टर मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं और उनकी छवि खराब हो रही है। यह आरोप आईएमएम जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ. जीसी माझी और सचिव डॉ. सौरभ चौधरी ने लगाया है।
रविवार को आईएमए हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में दोनों डॉक्टरों ने कहा कि आदित्यपुर के चिकित्सक डॉ. अभिषेक के मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज कर लिया है। जबकि मृत बच्ची का परिजनों ने पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। तब यह कैसे तय होगा कि इलाज में डॉक्टर ने लापरवाही बरती है अथवा नहीं। चार जनवरी को बच्ची इलाज के बाद घर लौट गई। फिर 9 जनवरी को परिजन दोबारा लेकर डॉ. अभिषेक के पास गए। बच्ची का चेहरा सूज गया था। उसे टीएमएच रेफर दिया गया। ऐसे में डॉक्टर की लापरवाही कहां बनती है। डॉ. सौरभ ने कहा कि राजस्थान में डॉक्टरों पर एफआईआर की नई एसओपी बनी है, जिसमें चिकित्सीय लापरवाही की शिकायत या परिवाद आने पर थाना प्रभारी पहले स्टेशन डायरी करेंगे।
चिकित्सीय लापरवाही की शिकायत पर थाना प्रभारी प्राथमिक जांच करेंगे
अगर मौत से संबंधित शिकायत है तो मृतक के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी होगी। चिकित्सीय लापरवाही की शिकायत पर थाना प्रभारी प्राथमिक जांच करेंगे। मेडिकल बोर्ड अधिकतम 15 दिनों में राय देगा। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही डॉक्टर पर केस दर्ज होगा। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने भी एक मामले में इस तरह का आदेश दिया था। डॉक्टरों पर केस दर्ज करने की बनी एसओपी को झारखंड में प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए आईएमए के सदस्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलेंगे। साथ ही डॉ. अभिषेक पर दर्ज प्राथमिकी को लेकर सरायकेला एसपी से आईएमए का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और केस को खत्म की मांग करेगा।
आईपीसी 304 (ए) के बजाय 304 में केस दर्ज करती है पुलिस
डॉ. चौधरी ने कहा कि मरीज की मौत पर पुलिस डॉक्टरों पर सीधे आईपीसी की धारा 304 में केस दर्ज करती है। यह गैर जमानती धारा है और इसका ट्रायल सेशन कोर्ट में चलता है। जबकि एफआईआर 304 (ए) में होनी चाहिए, जो जमानतीय है और इसका ट्रायल मजिस्ट्रेट के यहां चलता है। प्रेस वार्ता में डॉ. मिंटू अखौरी सिन्हा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. देवेश बहादुर, डॉ. जॉय भादुड़ी, डॉ. जयदेव नंदी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. संजय जौहरी आदि मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!