बालिगुमा बागान एरिया के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को मानगो बिजली विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। लगभग 12:00 बजे कार्यालय पहुंचे सहायक अभियंता को लोगों ने कार्यालय के बाहर रोक दिया। कहा कि पहले हमारी समस्या का समाधान कीजिए तब कार्यालय जाइए। लगभग आधे घंटे तक सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर लोगों के बीच घिरे रहे। बालिगुमा बागान एरिया के लोगों का कहना है कि हम सभी मानगों नगर निगम अंतर्गत रहते हैं।
मानगो नगर निगम के द्वारा निर्धारित टैक्स हम सभी भुगतान करते हैं। नगर निगम के द्वारा जो पैमाना तय होता है उसे हम सभी पूरा करते हैं, लेकिन इलाके में लगाया हुआ ट्रांसफार्मर को ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया गया है। जिसके कारण बालीगुमा बगान एरिया में चौबीस घंटा में मात्र दो घंटा ही बिजली रहता है। एक महीना से लगातार सहायक अभियंता को बोलते बोलते स्थानीय लोग थक गए लेकिन काम नहीं हुआ।
सहायक अभियंता का घेराव
मंगलवार को सबका सब्र का बांध आज टूट गया और स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में अभियंता के कार्यालय जाकर सहायक अभियंता का घेराव कर दिया। सहायक अभियंता से पूछा कि बालीगुमा बगान एरिया को शहरी फीडर से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है। शहरी फीडर से नहीं जुड़ने के कारण पूरे गालूडीह तक अगर किसी प्रकार की त्रुटि बिजली में आती है तो ग्रामीण फीडर को काट दिया जाता है। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए सहायक अभियंता ने कहा कि एन एच के द्वारा समय में पोल नहीं गाढ़ा गया जिसके चलते शहरी फीडर से लाइन नहीं जोड़ा गया।
चौबीस घंटे के अंदर हर हाल में बालिगुमा बागान एरिया का ट्रांसफार्मर शहरी फीडर से जोड़ दिया जाएगा। लोगों ने चेतावनी दी कि कल तक अगर बालिगुमा बगान एरिया कि बिजली नहीं सुधरी तो लोग एनएच-33 में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से विकास सिंह, नंदू प्रसाद, जेपी महतो,शिव कुमार महतो,अविनाश डोगरा, विनोद पांडेय, मिथिलेश प्रसाद, मनीष कुमार मिश्रा, अदित्य कुमार झा, अनिल कुमार, के के सिंह,सुरेंद्र सिंह, मुकेश साहू, विपिन परसाद, पंकज शर्मा, अखिलेश, विजय बारिक, संजय पटेल, भोला महतो, मनोज ओझा, सुशील शर्मा दुर्गा दत्ता ,रविभूषण रजक, पंकज सुमन शर्मा, गोपी चौधरी, प्रवीण सिंह, मुख्य रूप से शामिल थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!