मुंबई-रांची उड़ान के दौरान एक यात्री की तबीयत खराब होने पर इंडिगो के विमान (6ई 5093) को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यात्री को आनन-फानन में नागपुर के केआईएमएस किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंडिगो के मुताबिक, मृतक जमशेदपुर में जुगसलाई निवासी देवानंद तिवारी 62 थे। बताया जाता है कि मुंबई से टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही देवानंद तिवारी विमान में खून की उल्टी करने लगे। इससे सभी यात्री घबरा गए।
देखते ही देखते उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इसके बाद तत्काल विमान को डायवर्ट कर नागपुर ले जाया गया और इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। हालांकि जब तक फ्लाइट लैंड हुई उनकी मौत हो चुकी थी। उधर, फ्लाइट की लैंडिंग से पहले ही नागपुर एयरपोर्ट पर अस्पताल की मेडिकल टीम मौजूद थी। उसने तत्काल यात्री का चेकअप किया और बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। परिजन मंगलवार को शव लेकर शहर पहुंचे और जुगसलाई के शिवघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिछले हफ्ते नागपुर में इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट की भी बोर्डिंग गेट पर मौत हो गई थी।
किडनी रोग और टीबी से पीड़ित था यात्री
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित केआईएमएस किंग्सवे अस्पताल के डीजीएम (ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशंस) एजाज शमी ने एक बयान जारी कर कहा है कि देवानंद तिवारी सी केडी (क्रोनिक किडनी रोग) और टीबी से पीड़ित थे और एक विमान (मुंबई से रांची जा रहे) में उसकी हेवी ब्लीडिंग (खून की उल्टियां) हुई थी और उसे मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। शव को आगे की प्रक्रियाओं के लिए केआईएमएस किंग्सवे अस्पताल एम्बुलेंस में जीएमसीएच ले जाया गया। वहीं इंडिगो एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुंबई-रांची उड़ान को सोमवार शाम को एक यात्री की मेडिकल आपात स्थिति की वजह से नागपुर में अनिर्धारित रूप से रोकनी पड़ी थी। यात्री विमान में खून की उल्टियां कर रहे थे। उसे आपातकालीन स्थितियों में नागपुर के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!