पूर्वी सिंहभूम जिला भर के सभी विभिन्न आदिवासी हो समाज समितियों की विगत 28 अगस्त 2022 को गठित समन्वय समिति की ओर से सामूहिक सामाजिक सम्मान कार्यक्रम-सह-ओत् गुरु लको बोदरा सम्मान समारोह आदिवासी एसोसिएशन हॉल में इस वर्ष 15 अक्टूबर रविवार को दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया है। इसकी जानकारी आज मंगलवार को समिति द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता में दी गई।
इस समिति में आदिवासी हो द्वितीय राजभाषा कार्यसमिति, झारखण्ड हो लैग्वेज एजुकेशन काउन्सिल, आदिवासी हो समाज समन्वय समिति जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम, आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति पूर्वी सिंहभूम, आदिवासी हो समाज केन्द्रीय समिति जमशेदपुर, आदिवासी हो समाज कल्याण समिति बिरसानगर, आदिवासी जन कल्याण समिति मानगो, आदिवासी कल्याण समिति आदित्यपुर, आदिवासी एसोसिएशन सीतारामडेरा जमशेदपुर आदि शामिल हैं
सम्मानित करने की शुरुआत पिछले वर्ष 2022 में हुई
आदिवासी हो समुदाय की लोक-कला, लोक संगीत, नाटक ड्रामा, दर्शन, विज्ञान, भाषा, साहित्य, गणित, शिक्षा, शोध आदि और भी अन्य विषय क्षेत्रों में योगदान करने वालों की पहचान कर सम्मानित करने की शुरुआत पिछले वर्ष 2022 में हुई। लको बोदरा जयंती मनाने की परम्परा शुरु करने वाले वाराङक्षिति मार्शल क्लब, करनडीह के पूरे समूह को पिछले वर्ष 2022 में हो समुदाय में उनके इस विशिष्ट योगदान के लिए यह ओत् गुरु लको बोदरा सम्मान प्रदान किया गया। इस वर्ष 2023 में यह सम्मान मरणोपरांत दो हो ड्रामा लेखक निर्देशक स्व0 महीपाल बुड़ीउली और मदन सिंह बान्डरा को दिया जा रहा है। उनके साथ साथ कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल बासाकुटी, खुंटपानी के लिए 5 एकड़ 17 डिसमिल भूमि दान में देने वाले श्री मांगता कांडेयोंग को भी यह सम्मान दिया जा रहा है।
आचार संहिता लगने से पहले तबादलों को लेकर चुनाव आयोग पहुंच रही शिकायतें
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!