जमशेदपुर पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता
भाजमो जमशेदपुर महानगर की एक बैठक आज शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें आगामी 13 अगस्त को भाजमो के तत्वावधान में एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर पर भी चर्चा हुई.
बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. बैठक में तय हुआ किया की आगामी 13 अगस्त को टिनप्लेट स्थित केबुल सीडब्लुए मैदान में भाजमो के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रत्योगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रत्योगिता में जमशेदपुर महानगर से 16 मंडल से भाग लेंगे. 16 मंडलों से टीम गठित की जाएगी और एक रोमांचक खेल समारोह का आयोजन किया जाएगा. विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा. प्रत्योगिता के सफल आयोजन के लिए भाजमो युवा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा को संयोजक बनाया गया है. प्रतियोगिता का नाम जमशेदपुर पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता तय किया गया.
जमशेदपुर में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने का हमारा प्रयास है-सरयू राय
भाजमो गोलमुरी मंडल प्रतियोगिता की तैयारियों की जिम्मेवारी प्रदान की गई है. अमित शर्मा और पी विजय राव की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न होगी. विधायक सरयू राय ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगी कि समय-समय पर खेलकूद के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन क्षेत्र में हो. फुटबॉल प्रत्योगिता के पश्चात बालिबाल प्रत्योगिता का भी आयोजन हुआ जल्द किया जाएगा. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में छोटे बच्चों के लिए स्वीमिंग पुल का निर्माण किया गया है. हमारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में ओलंपिक स्टैंडर्ड का स्विमिंग पुल बनाए. 10 वर्ष के कम आयु के बच्चों की स्वीमिंग प्रतियोगिता का जल्द आयोजन किया जाएगा. जमशेदपुर में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने का हमारा प्रयास है.”
31 अगस्त तक रक्तदाताओं के नाम की सूची उपलब्ध करा दी जाय
भाजमो द्वारा आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित सोन मंडप में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की गई. बैठक में कहा गया कि रक्तदान शिविर में युवाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित हो और यह भी निश्चय किया जाए कि 31 अगस्त तक रक्तदाताओं के नाम की सूची उपलब्ध करा दी जाय. रक्तदान शिविर की एक टीम गठित हो जिसमें स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए इच्छुक लोगों के नाम सूची-बद्ध किए जाएंगे. रक्तदान संयोजक राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम विभिन्न मंडल में बैठक कर रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित करने का कार्य करे.
सरयू राय ने कहा की हमे देखना होगा की कौन ऐसा व्यक्ति है, जिसमें तीन महिना में रक्तदान नहीं किया उन्हें चिन्हित करे, रेयर ब्लड ग्रुप वालों का नाम को सूची-बद्ध करे. सभी को इस अभियान में बढ़-चढ़कर कर योगदान देना होगा. किसी साथी को आवश्यकता पड़े तो उसे रक्त की व्यवस्था हो.
बैठक में भाजमो पूर्वी संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम संयोजक मुकुल मिश्रा, मंजु सिंह, राजेश प्रसाद, विकास गुप्ता, सुधीर सिंह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, अमित शर्मा, आकाश शाह, पी विजय राव, विनोद यादव, तिलेश्वर प्रजापति, मनोरंजन सिन्हा, प्रेम सक्सेना, कैलाश झा, दुर्गा राव, बिनोद राय, महेश तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम रंजन घोष, प्रसंजीत सिंह, काशीनाथ प्रधान, रचित जयसवाल, नवीन कुमार, अनंत ठाकुर, अनिकेत सावरकर, राजन राजपुत, शुभम विश्वकर्मा, दुर्गेश सिंह, ज्वाला सिंह, आयुष प्रसाद, विजय सिंह, कमल किशोर, राहुल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
जमशेदपुर: क्या पांचों विधायकों और मंत्री की नाराजगी के चलते विदा हुईं डीसी विजया जाधव ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!