शहर के झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। अभी तक जितने भी चिकित्सकों के नाम सामने आएं हैं उन सभी को विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है। इन चिकित्सकों की डिग्री सिविल सर्जन कार्यालय में जांच होगी।
उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। इसे लेकर एक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति हुई है। मालूम हो कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) द्वारा शहर के लगभग एक दर्जन झोलाछाप चिकित्सकों की सूची उपायुक्त कार्यालय को सौंपी गई है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से की गई है शिकायत
उसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से भी शिकायत की गई है। अगर किसी डाक्टर के खिलाफ आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भी भेजा जा सकता है। जिले के सिविल सर्जन डा. साहिर पाल ने कहा कि आइएमए की ओर से कुछ चिकित्सकों की सूची सौंपी गई है और उनकी डिग्री गलत बताई गई है। वैसे चिकित्सकों की नोटिस भेजा जा रहा है। उन सभी की डिग्री की जांच होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
फर्जी डिग्री लेकर कर रहे प्रैक्टिस
विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। आइएमए के अनुसार, शहर के बीचों-बीच लगभग एक दर्जन से अधिक झोलाछाप चिकित्सक तैनात हैं जो मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये चिकित्सक अपने पर्ची पर एमबीबीएस, एमडी जैसे डिग्री लिखते हैं।
इसके साथ ही बड़े-बड़े संस्थान का भी नाम लिखते हैं। ताकि अधिक से अधिक मरीज इनकी डिग्री देखकर आकर्षित हो सकें। आइएमए के अनुसार, ये डाक्टर अपने फायदे के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। बीते शनिवार को भी आइएमए ने डा. एस कुमार का नाम विभाग को सौंपा है। ये डाक्टर सोनारी कागलनगर, कदमा व साकची के विभिन्न मेडिकल दवा दुकान में मरीजों को देखते हैं।
आइएमए ने अभी तक इन चिकित्सकों को कर घोषित कर चुका है झोलाछाप
- डा. सुबोध कुमार : मानगो डिमना रोड में बैठते हैं।
- डा. एस. मौआर : मानगो के ड्रीमलैंड मेडिकल स्टोर में बैठते हैं।
- डा. ममता जेना : मानगो शिफा क्लीनिक में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रही है।
- डा. संजय नंदी : काशीडीह कल्याणी क्लीनिक में डाक्टर बनकर मरीज को देख रहे हैं।
- डा. अशोक मोहंती : बिष्टुपुर कांतिलाल अस्पताल के समीप बैठते हैं।
- डा. एसएन कुंभकार : ये मानगो में दृष्टि नेत्र क्लीनिक एंड आप्टिकल में मरीजों को दवा लिखते हैं।
- डा. शुभेंदु कुमार : ये ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित बदर्स फार्मा में मरीज को देखते हैं।
- डा. जेके गांगुली : कदमा शास्त्री नगर स्थित मेडिसिन कार्नर में मरीज को देखते हैं।
- डा. सीमा परवीन : जाकिरनगर में डाक्टर बनकर मरीजों को देख रही हैं।
- डा. एमआई अंसारी : इनके पास भी एमबीबीएस की डिग्री नहीं है।
- डा. एस कुमार : सोनारी कागलनगर, कदमा व साकची के दवा दुकान में बैठते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!