“आज़ादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जमशेदपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय परिसर आज 6 जून को पौधारोपण किया गया और इसके माध्यम से शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत करने का प्रयास किया गया.
एडिशनल कमीश्नर धरमजीत कुमार समेत कई अधिकारियों ने किया पौधारोपण
सेंट्रल जीएसटी कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए. स्वयं एडिशनल कमीश्नर धरमजीत कुमार, एसिस्टेंट कमीश्नर मलयज सिंह व पंकज वर्मा, जॉइंट कमीश्नर अनुरिमा शर्मा, डिप्टी कमीश्नर द्वय ध्रुव ज्योति राय व महेश्वर मांझी ने अपने हाथों से पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया.
School of Hope Jamshedpur | Special Schools in Jamshedpur | Mashal News
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों का सबसे अहम योगदान-धरमजीत कुमार
इस अवसर पर ख़ास तौर पर उपस्थित सेंट्रल जीएसटी, जमशेदपुर के एडिशनल कमीश्नर धरमजीत कुमार ने कहा, कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों का सबसे अहम योगदान है. अतः प्रतिवर्ष बहुतायत में पौधारोपण करने और अपने आस-पास पेड़ों की रक्षा करने के लिए सभी लोगों को तत्परता से कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस परिसर में पौधारोपण एक सांकेतिक प्रयास है, ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील हों और हरसंभव अपने इलाके में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं.
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल जीएसटी, जमशेदपुर के परिसर में कार्यालय के अधीक्षक राजेश नारायण, जीतेन्द्र कुमार, धनञ्जय कुमार, नरेश दास समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के बिरसानगर प्रोजेक्ट स्थल में पौधारोपण
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!