धोखे से कागज़ात पर हस्ताक्षर करवाया गया-ग्राम प्रधान
झारखण्ड में आदिवासियों की ज़मीन भू-माफियाओं द्वारा हड़पने की कहानी पुरानी है। बिचौलियों के माध्यम से इस काम को बखूबी अंजाम दिया जाता रहा है। ताज़ा मामला एमजीएम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गाँव अंतर्गत कुलटांड़ टोले का है, जहां के एक रैयतदार संथाल आदिवासी रागदा माझी, चरण माझी (पिता-कन्दरा माझी) की CNT जमीन को अवैध तरीके से हड़पने की खबर है। इसके विरोध में आज मंगलवार को गामीणों और समाज के कई कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि धोखे से कागज़ात पर हस्ताक्षर करवाया गया और ज़मीन पर कब्ज़ा किया गया है। इसका पूरजोर विरोध होगा।
CNT ज़मीन एक गैर आदिवासी को भू-माफियाओं ने बेच दी !
जैसा कि बताया गया कि उक्त रैयतदारों की ज़मीन भू-माफिया बिनय नरेश मुर्मू, मुरारी, पुतुल व अन्य के द्वारा S.P.G Enterprises Proprietorship Company के मालिक संजय कुमार अग्रवाल उर्फ संजय पलसानिया, पिता-केदारमल अग्रवाल उर्फ केदारमल पलसानिया को अवैध तरीके से बेच दी गई है। इसके विरोध में आज डिमना लेक में यह बैठक की गई, जिसमें रैयतदार की नतनी सुभा सोरेन और फूलमनी मुर्मू ने कहा, “उक्त भूमि माफियाओं ने हमें धोखे में रख कर हमारी रैयती जमीन को करोड़ों में गैर आदिवासी को बेच दिया। उसके खिलाफ हमनें विभिन्न आदिवासी संगठनों को बैठक के लिए बुलाया था और सभी संगठनों ने कहा कि आपकी जमीन को बचाने के लिये आंदोलन करेंगे।“
Netarhat Field Firing Range | Virodh aur sankalp diwas 2022 | Tutuwapani se Ranchi tak padyatra |
मैं रैयतदार की नतनियों के साथ हूँ- ग्राम प्रधान जॉनी किस्कू
इस मौके पर मिर्जाडीह गाँव के पारंपरिक ग्राम प्रधान जॉनी किस्कू ने कहा, “मुझे भी धोखे में रखकर भू-माफिया बिनय नरेश मुर्मू और मुरारी ने हस्ताक्षर करवा लिया, परंतु मैं रैयतदार की नतनियों के साथ हूँ और मिर्जाडीह गाँव के सभी ग्रामीण जमीन बचाने के आंदोलन में साथ है। बिरसा सेना के संस्थापक सदस्य दिनकर कच्छप ने कहा कि जमशेदपुर से सटे हुए गाँव में इस प्रकार के मामले बहुत नज़र आ रहे हैं, जिसमें कि आदिवासियों की CNT जमीनों की अवैध तरीके से तेजी से खरीद-फरोख्त और लूट-खसोट चल रहा है।
झारखंड जनतांत्रिक महासभा द्वारा जमीन बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा- सुनील हेम्ब्रम
उन्होंने कहा, “हम रैयतदार की नतनियों को उनकी खतियानी जमीन को पुनः उन्हें वापस कराने में हम उनके साथ हैं। हम मांग करते है कि अविलंब जमीन की रजिस्टरी को रद्द किया जाए, अन्यथा बिरसा इसके खिलाफ आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होगा। झारखंड जनतांत्रिक महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील हेम्ब्रम ने कहा, “हमलोग रैयती परिवारों के साथ हैं। पूरे झारखंड में आदिवासियों की जमीन को संरक्षित करने की जरूरत है। कहा कि झारखंड जनतांत्रिक महासभा द्वारा जमीन बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।
इस मौके पर रैयात्दारों, अन्य ग्रामीणों के अलावे विशेष रूप से ग्राम प्रधान जॉनी किस्कू, परमेश्वर टुडू, चेतन कुमार बेसरा, बलराम लोहार, दीनबंधु भुमिज, दिकू मुर्मू, राजू कर्मकार, छोटू सोरेन, अजय लोहार, बलराम कर्मकार इत्यादि उपस्थित थे।
सरायकेला खरसावां :कुचाई में पीएमजीएसवाई से बनेंगे आठ सड़क व तीन पुल, 4972.78 लाख होंगे खर्च
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!