खड़गपुर और चक्रधरपुर डिवीजन में 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और रीशेड्यूल किया गया है। यह निर्णय खड़गपुर-आदित्यपुर थर्ड लाइन परियोजना के लिए घाटशिला, गालूडीह, रखामाइन्स, आसनबनी और सलगाझुड़ी स्टेशनों पर थर्ड लाइन के निर्माण को लेकर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लिया गया है।
रद्द ट्रेनें
- खड़गपुर झाड़ग्राम पुरुलिया मेमू स्पेशल (25, 27, 28 अक्तूबर को और 31 अक्तूबर से 7 नवंबर तक)
- पुरुलिया – झाड़ग्राम- खड़गपुर मेमू स्पेशल (25, 27, 28 अक्तूबर और 31 अक्तूबर से 7 नवंबर तक)
- हावड़ा-घाटशिला- हावड़ा मेमू एक्सप्रेस (25 अक्तूबर से 2 नवंबर तक)
- संतरागाछी- आनंद विहार एक्सप्रेस (30 अक्टूबर को)
- आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस (31 अक्टूबर को)
- खड़गपुर टाटानगर-बरकाकाना स्पेशल (28 और 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक)
- बरकाकाना टाटानगर- खड़गपुर स्पेशल (28 और 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक)
- आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस (31अक्टूबर को)
- हल्दिया- आनंद विहार एक्सप्रेस (2 नवंबर को)
- खड़गपुर टाटानगर- खड़गपुर मेमू स्पेशल (3 और 4 नवंबर को)
- खड़गपुर – टाटानगर- खड़गपुर मेमू स्पेशल (31 अक्टूबर से 07 नवंबर तक)
- चक्रधरपुर- टाटानगर चक्रधरपुर स्पेशल (31 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर को)
- खड़गपुर – टाटानगर- खड़गपुर मेमू स्पेशल (3 और 4 नवंबर को)
- हावडा-कंटाबाजी एक्सप्रेस इस्पात (31 अक्टूबर, 2 और 3 नवंबर को)
- टिटलागढ़ – हावड़ा एक्स्प्रेस (31 अक्तूबर और 2 नवंबर को)
- हावड़ा- टिटलागढ़ एक्सप्रेस (1 और 4 नवंबर को)
- कंटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस (1, 3 व 4 अक्टूबर को)
- हावड़ा बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी (4 अक्टूबर को)
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
- आसनसोल-टाटानगर- आसनसोल मेमू स्पेशल (31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक, पुरुलिया से)
डायवर्ट की गई ट्रेनें
- रांची- हावडा एक्सप्रेस (25 और 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 4 नवंबर को)
- 4 नवंबर को शुरू होने वाली हावड़ा- रांची एक्सप्रेस
- अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (24, 26, 27, 28 और 30 अक्टूबर को)
- 29 अक्टूबर को शुरू होने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस
- 3 नवंबर को शुरू होने वाली संतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस
- नयी दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्स्प्रेस (24, 26, 28 और 31 अक्टूबर को)
- भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (31 अक्तूबर, 2 और 3 नवंबर को)
- आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस (24 अक्टूबर को)
- 3 नवंबर को शुरू होने वाली आनंद विहार- पूरी एक्सप्रेस
- सिलघाट तांबरम एक्सप्रेस (3 नवंबर को)
- रांची हावड़ा-रांची वंदे भारत (4 नवंबर को)
- 2 नवंबर को शुरू होने वाली जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!