कपाली थाना क्षेत्र के ताजनगर में रहने वाले गैरेज संचालक मो वसीम के बंद घर से रविवार की शाम चोरी हो गई। पीछे का गेट तोड़ चोर घर में घुसे और अलमीरा में रखे गहने और नगद रुपयों पर हाथ साफ किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। मो वसीम ने घर से चार हजार नगद, डेढ़ लाख के सोने व चांदी के गहने समेत अन्य सामानों की चोरी होने का दावा किया है।
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मो वसीम ने बताया कि वे अपने गैरेज में थे। जबकि पत्नी सुलताना परवीन बच्चों के साथ घर बंद कर दोपहर डेढ़ बजे अपने मायके गई थी। शाम छह बजे वे लोग घर वापस आए तो घर का मेन दरवाजा भीतर से बंद मिला। उधर, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के डिंडी रोड निवासी अविनाश कुमार के घर से ग्रिल का ताला तोड़कर नकदी और पांच लाख रुपए के जेवर की चोरी कर ली गई। घटना 30 दिसंबर की रात की है। अविनाश कुमार के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
चोरी का सामान बेचकर किसी ने गाड़ी खरीदी तो किसी ने जमीन खरीद ली
साकची के राजेंद्रनगर में जेरॉक्स पेपर कारोबारी अजय मोदी के घर पुलिस ने अभी तक छह लोगों को हिरासत में लिया है। एक अन्य फरार साथी की तलाश कर रही है। पकड़े गए युवकों में जुगसलाई का इसरायल, सुंदरनगर गुरुद्वारा के समीप रहने वाला अमित, गोलमुरी का मो. परवेज, अजय मोदी के दो भाई मिथिलेश व शैलेश शामिल है।
अभी तक की पुलिस को पूछताछ में पता चला कि छह-सात चोरों ने अजय मोदी के भाईयों की निशानदेही पर चार से पांच दिन घर में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी किए गए जेवर को बेच दिए हैं। उससे मिली राशि व चोरी की गई नकद राशि का आपस में बंटवारा करने के बाद किसी ने जमीन खरीद ली तो किसी ने बाइक खरीद ली। पुलिस सब कुछ बरामद करने में जुटी है। अब तक कुछ भी सामान बरामद नहीं हो पाया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!