![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा यूनियन परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कुल 25 कर्मचारियों को यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह के हाथों स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। सभी सेवानिवृत्त कर्मी अपनी धर्मपत्नी के संग कार्यक्रम में शिरकत किये।
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी
वीइकल फ़ैक्टरी से चन्द्र भूषण प्रसाद शर्मा, एच॰ हेमब्रम , कन्स्ट्रक्शन & एंजिन सर्विस से भीम चंद्र मार्डी, राजेश कुमार, अरिंदम मुखोपाध्यय, भूषण, क्यू॰ए॰ से टी॰ उमा शंकर, एंजिन से दिलीप कुमार दास , सनाथ सामद, सुबशिस महतो, दीपक कुमार, टी॰एम॰एल॰ ड्राइव लाइन से शान्तनु दास, फ़्रेम फ़ैक्टरी से दिलीप कुमार दास, प्लांट थ्री से विनोद कुमार शर्मा, सुशील शर्मा, शिव शंकर प्रसाद, कमल लोचन पॉल, संदीप सरकार, फ़ाउंड्री से अज़ीज़ अहमद, फ़ाइनल से इंद्रजीत सिंह, वीइकल फ़ैक्टरी से चित्तरंजन सिंह, लक्ष्मण शर्मा, गाजु राम बसकेय,महिंद्रा नाथ महंती, टी॰एम॰एल॰ ड्राइव लाइन से अरुण कुमार पाठक।
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने सबों को यूनियन की ओर से शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि आप सब अपनी सेवा से कंपनी को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है । हम सब सुख दु:ख में साथी रहें हैं । आगे भी हम सबों के साथ आत्मीयता और संबंध कायम रहे , ऐसी आशा करते हैं। आप सब इस विदाई समारोह में जीवन संगिनी संग आएं यह पल हमेशा यादगार रहेगा। पूरी यूनियन आप सबों के प्रति आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि जब कभी आप सबों को किसी सहयोग की जरूरी पड़े नि: संकोच हमारे कमेटी के लोगों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। हम आप का पूरा सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। जबकि हरदीप सिंह सैनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20211018_131251.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!