बाढ़ से प्रभावित इलाकों से पानी निकलने के साथ ही जुगसलाई नगर परिषद की ओर से सफाई व मलवा निकालने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त विजया जाधव ने तीनों नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिस बस्ती से पानी निकल रहा है, उस बस्ती में सफाई के साथ ही तत्काल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें ताकि मच्छर जनित बीमारी या दुर्गंध से निबटा जा सके। उपायुक्त के आदेश के बाद तीनों ही नगर निकाय सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव में जुट गए है। जमशेदपुर, जुगसलाई व मानगो में सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।
घर के साथ ही सामान बर्बाद
शहर में बीते तीन दिनों से आए बाढ़ के चपेट में हजारों लोग आ गए। लगभग दो हजार घर पानी में डूब गए। इसमें रहने वाले अधिकांश लोग गरीब तबके के हैं। कोई डेली कमाने-खाने वाले तो कोई ठेला खोमचा लगाकर अपना परिवार का भरन पोषण करने वाले हैं। जमशेदपुर अक्षेस के बारीडीह में रहने वाले राजू नामक डोसा दुकानदार यह कहते हुए रोने लगे कि उनका डोसा का ठेला के साथ ही सारा सामान बर्बाद हो गया। इसी तरह शास्त्रीनगर कदमा में रहने वाली मंजू ने बताया कि उनका आशियाना बाढ़ के भेंट चढ़ गया।
सारा खाने पीने का सामान भी बर्बाद हो गए। इसी तरह बागबेबस्ती कदमा निवासी रानी लोहार का घर पूरी तरह बर्बाद हो गया। घर में रखा सारा सामन पानी में डूबकर बर्बाद हो गया। इसके अलावा मेरीन ड्राइव के किनारे बसे बागेबस्ती निवासी उमा लोहार का घर भी बाढ़ के चपेट में आ गया। लोगों के सामने कठिन समस्या पैदा हो गया है। अब किस तरह अपना और अपने परिवार का पालन करेंगे और किस तरह अपना झोपड़ी तैयार करेंगे। इसके अलावा मानगो आजादनगर, रामनगर, श्यामनगर, कुंवरबस्ती, धोबीलाइन आदि में नाले के किनारे बसे लोगों का सारा सामान बर्बाद हो गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!