उपायुक्त विजया जाधव ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आमलोगों से मिलकर उनकी समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं। जनता दरबार में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें कदमा की रिंकी ने दहेज उत्पीड़न, एक अन्य महिला ने यौन शोषण, सावित्री भगत ने गुमशुदा की तलाश, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी बारीडीह के एक व्यक्ति ने सरकारी क्वार्टर का अतिक्रमण, पद्मा नायक ने छात्रवृत्ति, आदिवासी हरिजन ग्रामीण विकास समिति, सलगाझुड़ी के प्रतिनिधियों ने अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन दिए।
इसके अलावा धतकीडीह के गुलाम हुसैन व साकची के रोहित कुमार भगत ने निजी स्कूल में नामांकन, गाढ़ाबासा के यश कुमार मिश्रा ने स्कूल फीस माफ कराने, बालीगुमा के योगेन्द्र प्रसाद ने जमीन सीमांकन व बिजली कनेक्शन, गौरी शंकर दत्ता (काशिदा, घाटशिला), रशदा बेगम व अखिलेश कुमार ने भूमि संबंधी शिकायत, तपन सामंत ने दुकान आवंटन व केजीबीवी में नामांकन, सरकारी भूमि अतिक्रमण, मृतक मुआवजा भुगतान, वार मेमोरियल कंस्ट्रक्शन, बिल्डर की मनमानी समेत विभिन्न जनसमस्याओं से संबंधी आवेदन दिए। उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। 31 आवदनों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आवदकों को अवगत कराया गया। इस मौके पर एडीसी जयदीप तिग्गा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!