
दी मिलानी बिष्टुपुर के महिला सदस्यों द्वारा संचालित संस्था निवेदिता और श्रीलेदर्स के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुदूरवर्ती गांव बोड़ाम के खोखरो के ग्रामीणों में गृहपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गांव के 51 परिवारों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर दी मिलानी के महासचिव दीपांकर दत्ता उर्फ राजू दा की अगुवाई में जरूरतमंदों में कार्यक्रम आयोजित की गई।
महिलाओं की संख्या थी अधिक
ग्रामीणों में महिलाओं की अधिक संख्या थी। 51 परिवारों में वस्तुओं का वितरण किया गया उनमें बाल्टी, मग, मसूर दाल, मूंग दाल, सरसों तेल, नमक, बिस्किट, चीनी, मोमबत्ती, माचिस, मुरी, चायपत्ती, गमछा, बेडशीट, साड़ी, टी-शर्ट, छाता, आलू, सर्फ, डेटॉल साबुन, डिटॉल लिक्विड, रूई, कॉपी, पेंसिल, रबर, लूडो, गांव के युवा लडक़ों के लिए फुटबॉल, जर्सी, लोअर, एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड्स शामिल हैं।
संस्था के सदस्यों के गांव में पहुंचने पर गांव की महिलाओं ने पारंपरिक तरीकों से सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मिलानी के महासचिव दीपांकर दत्ता ने सभी सदस्यों की ओर से ग्रामीणों को शारदीय दुर्गा पूजा बधाई दी और उनकी खुशहाली की कामना की।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!