विगत 21 अगस्त को पश्चिम बंगाल के उत्तर दक्षिण दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र में 120 आदिवासी परिवारों के ऊपर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना के ख़िलाफ़ माझी महल ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाक़ात की और घटना को देश में लगातार आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार का एक उदाहरण बताते हुए करवाई के लिए ममता बनर्जी से बात करने की मांग की। कहा कि अब समय आ गया है आदिवासी भाई बहनों एकजुट होकर दमनकारी अत्याचारीयों से लोहा लेने के लिए तैयार हो जाएं। महाल ने अपील की कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले आसपास के आदिवासी क्षेत्र में जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लें एवं अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में पिड़ितों की मदद करें।
इस संबंध में आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल के प्रतिनिधिमंडल देश परगाना बाबा बैजू मुर्मू के नेतृत्व में हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पश्चिम बंगाल की सरकार को उत्तर दिनाजपुर में आदिवासियों के ऊपर हुए हमले का संज्ञान लेकर पिड़ितों को सुरक्षा एवं उचित मुआवजा दिलाने तथा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु संवाद स्थापित करने के लिए निवेदन किया गया है।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पंचानन सोरेन, दुर्गा चरण मुर्मू, मधु सोरेन, सुभाष चंद्र मांडी, शंकर सोरेन, कृष्णा मुंडा, प्रोफेसर श्याम मुर्मू, बिंदे सोरेन आदि समाज के प्रतिनिधि शामिल थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!