मुस्लिम समाज में शादी-ब्याह के आयोजन अब सादगी के बदले भव्य रूप में होने से शहर काजी समेत अन्य उलेमा इससे खफा हैं। ऐसे आयोजन को वह शरीअत और मजहबी हिदायतों के खिलाफ मानते हैं। इस संबंध में पिछले 3 साल से शहर काजी समेत अन्य उलेमा मस्जिदों में अपनी तकरीरों में बंदों को समझाइश देने का काम कर रहे थे, लेकिन अपेक्षित परिणाम दिखाई नहीं देने पर सोमवार को देशभर के काजियों ने समाज में सुधार व शरिया के तहत कार्यों को लेकर एक दूसरे से विचार साझा किया।
मानगो रॉयल गार्डेन में अधिवेशन कर इमारत-ए-शरिया के झारखंड, बिहार व ओडिशा के चेयमैन वली रहमानी के नेतृत्व में 256 काजियों एवं जमशेदपुर स्थित विभिन्न मस्जिद से जुड़े मुफ्तियों ने समाज के वर्तमान परिदृश्य पर चिंता जताई। जमशेदपुर के काजी सउद ने सभी को स्वागत किया। इस दौरान व्याप्त कुप्रथा (निकाह में फिजूलखर्ची, पटाखा छोड़ने, डीजे बजाने समेत अन्य आडबंर) से समाज को दूर होने जोर दिया गया। काजियों ने कहा कि समाजिक उन्नति शरिया के माध्यम से संभव है। इससे आडबंर से सभी को परहेज कर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए।
महिलाओं का सम्मेलन
झारखंड नीति फाउंडेशन के सचिव खालिद इकबाल ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए जुगसलाई नसीम मैरेज हॉल में भोपाल के काजी अताउर रहमान और कपाली के पब्लिक स्कूल में मुफ्ती सईद के नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन किया गया है। काजी ने महिलाओं को सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक किया। इससे तलाक या अन्य भ्रम को जड़ से समाप्त करने पर जोर दिया।
सवाल-जवाब आज
देशभर के काजियों द्वारा मंगलवार दोपहर खुला सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा, जहां लोग काजियों और मुफ्तियों के समक्ष अपने संसय पर सवाल कर सकते हैं। इधर, झारखंड नीति फाउंडेशन के सचिव ने बताया दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य समाज के युवाओं को जागरूक कर नई दिशा देनी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!