मोबाईल वैन के लिए नाबार्ड द्वारा 15 लाख रुपए का झारखंड ग्रामीण बैंक को अनुदान प्रदान किया गया है
नाबार्ड के सीजीएम यानि मुख्य महाप्रबंधक (क्षेत्रीय कार्यालय, रांची) विनोद कुमार बिष्ट ने आज 16 जुलाई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सर्वसुलभ कराने के उद्देश्य से आधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल बैंकिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार को गतिशीलता देने हेतु आधुनिक सुविधाओं से लैस इस मोबाईल वैन के लिए नाबार्ड द्वारा 15 लाख रुपए का झारखंड ग्रामीण बैंक को अनुदान प्रदान किया गया है।
Men Too Movement | महिलाओं द्वारा कानूनी धाराओं का दुरुपयोग | Mashal News
ग्रामीणों को मूलभूत बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का अवसर मिलेगा-सिद्धार्थ शंकर
यह मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर बैंक खातों को खोलने, ऋण योजनाओं सहित अन्य बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने, पैसे जमा करने और निकालने की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ सरकार की बैंक सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि इससे सुदूर इलाकों के ग्रामीणों को मूलभूत बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के साथ-साथ आधुनिक बैंकिंग तकनीक से भी अवगत होने का अवसर मिलेगा ।
इस अवसर पर डीजीएम, नाबर्ड जय निगम, एलडीएम, पूर्वी सिंहभूम संतोष कुमार, रीजनल मैनेजर, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ( जीआरजीबी) आर.पी रजक सहित शिवानी मोहन (एजीएम, नाबार्ड) आदि उपस्थित थे।
जागरूकता सह क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
सीजीएम, नाबार्ड ने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं, विशेषकर स्वयं सहायता समूहों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन हेतु झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों मे कार्य कर रही अग्रणी एनजीओ के पदाधिकारियों के लिए 2 दिवसीय जागरूकता सह क्षमता विकास कार्यशाला का उदघाटन किया। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने पटमदा स्थित मसाले एवं दाल प्रसंकरण कि इकाई संचालित करने वाली दलमा शुद्ध मसाला समिति तथा गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित घरोंज लाहंती एफपीओ की महिलाओं से क्षेत्रीय भ्रमण कर उनकी सफलता के विभिन्न पहलुओ की जानकारी भी ली।
नाबार्ड के चेयरमैन ने कोल्हान क्षेत्र में किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लिया जायज़ा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!