सीमेंट कामगार यूनियन की नई कार्यकारिणी की बैठक निगमानंद पाल की अध्यक्षता में बारीगोड़ा यूनियन कार्यालय में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव अम्बुज कुमार ठाकुर ने कार्यकारिणी के साथियों से कहा कि मजदूरों की पूर्व से चली आ रही कुछ मांगों पर यथाशीघ्र प्रबंधन के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाएगा। जो मांगें लंबित है उनमें सन 2022 का के राष्ट्रीय अवकाश व त्योहारों की 5 छुट्टी का पैसा, ग्रेडिंग बिल्डिंग के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स जी मंडल एंड कंपनी के द्वारा आज तक मजदूरों की भुगतान नहीं किया गया है। सन 2022 की 25 मई को ठेका मजदूरों का अदर अलावेंस की बढ़ोतरी का एग्रीमेंट प्रबंधन के द्वारा किया गया था। परंतु ठेका प्रतिष्ठान के द्वारा, अभी तक मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है।
सन 2022 से ठेका मजदूरों का लिव बोनस का भुगतान नही किया गया
नुवोको सीमेंट का ठेका प्रतिष्ठान श्री कंस्ट्रक्शन के द्वारा टेंडर समाप्त होने पर अभी तक सन 2022 से ठेका मजदूरों का लिव बोनस का भुगतान नही किया गया है।नुवोको विस्तास के ठेका मजदूरो का ठेकेदारों के द्वारा लगातार छह महीने से पेमेंट स्लीप नहीं दिया जा रहा है, जिससे ठेका मजदूरो मे रोष है।नुवोको विस्तास के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स रमेश शर्मा के द्वारा ठेका समाप्ती पर आज तक मजदूरो का लिव बोनस सन 2022 से लम्बित हैं।पूरे प्लांट में मजदूरों को प्रदूषित पानी लगभग 4 माह से पिलाया जा रहा है, प्रबंधन बार-बार सिर्फ आश्वासन देता है कि ठीक हो जाएगा। परंतु आज तक सुधार नहीं हुआ।
सन 2022 से मजदूरो का अपग्रेडेशन लंबित है।तमाम मांगों को लेकर यूनियन के महासचिव अम्बुज कुमार ठाकुर ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रबंधन के साथ बैठकर तमाम समस्याओं का हल निकाला जाएगा समाधान नहीं होने की स्थिति में मजदूरों का गेट मीटिंग जल्द ही किया जाएगा।बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष निगमानंद पाल महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर सचिव सत्येंद्र सिंह सहायक सचिव एम॰एल खत्री , अजय सिंह, शंभु सिंह, रामानुज उपाधाया, श्रवन सिंह, सबिता सोरेन, रेनु मुर्मू , ज्वाला प्रसाद, अशोक सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!