जनवरी के अंत तक जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। टाटा स्टील और भारत सरकार के सहयोग से उड़ान योजना के तहत जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और कोलकाता के बीच हवाई उड़ान शुरू होने वाली थी। लेकिन इस उड़ान को रोका गया था। लेकिन 29 दिसंबर को इसको लेकर बैठक हुई, जिसमें हवाई सेवा शुरू करने पर फैसला ले लिया गया है। इसके लिए इंडिया वन कंपनी ने विमान भी खरीद लिए हैं।
ये बातें टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने सोमवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित नए साल के स्वागत के लिए आयोजित केक कटिंग समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को हुई बैठक का ब्योरा अभी नहीं मिल पाया है। अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक हुआ तो जनवरी के अंत तक सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
बिष्टूपुर से फ्लाईओलर बनेंगे, हर स्तर पर होगा विकास
टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। चाणक्य चौधरी ने कहा कि बिष्टूपुर से कहां-कहां फ्लाईओवर बन सकता है, इसपर भी हम लोग काम कर रहे हैं। इसकी संभावनाओं को तलाश रहे हैं। जमशेदपुर के विकास को लेकर हर स्तर पर तैयारी की गई है। इसके तहत नई सड़क, पार्क बनाए जाएंगे, ट्रैफिक की सुगमता के लिए वर्तमान सड़कों का चौड़ीकरण जारी रहेगा। इसके अलावा कीनन स्टेडियम को भी फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाने की कोशिश तेज की जाएगी। जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के निधन के बाद से इसकी वार्ता नहीं हो पाई थी। इस कारण अब नए सिरे से इसको विकसित किया जा रहा है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर
उन्होंने बताया कि पानी और बिजली के अलावा सड़कों को भी दुरुस्त करने के साथ प्रदूषण नियंत्रण पर भी काम हो रहा है। बहुत जल्द इस दिशा में भी हम लोग कदम उठायेंगे। उन्होंने बताया कि पानी और बिजली की क्वालिटी बेहतर ही है। नए एरिया में कितना कहां दिया जाना है, यह अभी देखा जा रहा है। गाड़ियों के प्रदूषण को रोकने की कोशिश होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को भी यहां लाने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी के फ्लीट में ईवीज का नंबर बढ़ाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों से शहर में फेयर (मेला) आयोजित करने का आग्रह किया गया है, ताकि लोगों को इस संबंध में जानकारी मिल सके।
टीएमएच की सेवाएं बेहतर होंगी
चाणक्य चौधरी ने कहा कि टीएमएच की सेवाओं को और बेहतर करना है। इस लक्ष्य के तहत हमलोग काम कर रहे है। इसके तहत नई एमआरआई मशीन लगाई गई है और डायबिटीक सेंटर बना है। आने वाले दिनों में और भी नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। टाटा मणिपाल हॉस्पिटल का सेटअप तैयार हो रहा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!