
जमशेदपुर की पहचान लौहनगरी के रूप में है, पर आज भी यहां कई ऐतिहासिक विरासत हैं, जो आजादी के पहले की घटनाओं को समेटे हुए हैं। इनमें से ही एक है बिष्टूपुर का बेल्डीह चर्च। इस वर्ष बेल्डीह चर्च अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसमें भाग लेने के लिए झारखंड सहित बंगाल व ओडिशा से भी लोग आ रहे हैं। पहले चरण में प्रार्थना सभा, दूसरे चरण समारोह और गोष्ठियां होंगी। यहां सालों भर कार्यक्रम होता रहेगा। प्रभु यीशु की आराधना सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।
1923 में अमेरिकन बैपटिस्ट फॉरेन मिशन आफ सोसाइटी ने की
देश जब आजाद नहीं हुआ था, उससे पहले से ही बेल्डीह चर्च संचालित हो रहा है। इसकी स्थापना 1923 में अमेरिकन बैपटिस्ट फॉरेन मिशन आफ सोसाइटी ने की। इसके बाद इस चर्च की ख्याति फैलने लगी। चर्च से जुड़े मनोज महंती कहते हैं कि 1903 के दौरान टाटा स्टील एंड आयरन कंपनी की स्थापना शुरुआती दौर में थी। तभी अमेरिका से कई अफसरों को बुलाया गया था। इस दौरान अफसरों ने आराधना के लिए चर्च की आवश्यकता महसूस की। इसके बाद जमीन तलाशने की कवायद शुरू हुई और 1923 में यह चर्च बनकर तैयार हुआ।
टाटा स्टील की स्थापना के दौरान आए थे कई विदेशी अफसर
इस चर्च में अमेरिकी झलक भी दिखती है। चर्च के पहले तल पर बनाया गया ढांचा अमेरिका में बने चर्च की इमारत जैसा है। टाटा स्टील की स्थापना के दौरान और बाद में उत्पादन शुरू होने पर न केवल अमेरिका बल्कि अन्य यूरोपीय देशों से आए इंजीनियर, फोरमैन व सुपरवाइजर आदि काफी दिनों तक शहर में रहे थे। इस दौरान वे चर्च से जुड़े रहे।
चर्च परिसर में चलता है स्कूल
बेल्डीह चर्च परिसर में बेल्डीह चर्च के नाम से स्कूल भी चलता है। चर्च स्कूल को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, जिसे सीआईएससीई के नाम से भी जाना जाता है से संबद्ध किया गया है। सीआईएससीई विश्व स्तर पर स्वीकृत स्कूली शिक्षा का निजी बोर्ड है, जो भारत में किसी भी अन्य बोर्ड की तुलना में अपने संतुलित पाठ्यक्रम और विभिन्न विदेशी शिक्षा प्रणालियों द्वारा अपनी मान्यता के लिए लोकप्रिय है। इस स्कूल में एक हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!