साकची आमबगान में निकाली रैली
एएसजी नेत्र चिकित्सालय द्वारा आम जन में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए स्वच्छ घर ही नहीं, स्वच्छ शहर स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन देश के 19 राज्यों एवं 40 शहरों में विस्तारित एएसजी नेत्र चिकित्सालय के द्वारा सभी हॉस्पिटलों द्वारा किया गया। ए एस जी नेत्र चिकित्सालय,जमशेदपुर के डॉ जयंत कुमार एवं डॉ मीमांशा ने बताया कि ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह ने सदैव आम जन के प्रति पूर्ण संवेदना के साथ काम किया है और समय -समय पर देश भर में विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज को प्रेरित और जागरूक करने का प्रयास किया है .
इसी क्रम में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए एक रैली का आयोजन सुबह 6 बजे ए एस जी नेत्र चिकित्सालय, साकची आमबगान से प्रांरभ की गयी. रैली का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा बैलून के गुच्छे को आकाश में उड़ा कर किया गया.
Talk show: Knock Knock Let’s Talk | Episode 02 | Mashal News
अतिथियों को चिकित्सालय समूह द्वारा सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्वी सिंहभूम अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश (कैंप कोऑर्डिनेटर), अमिताभ चटर्जी (एमटीएमएच), भरत सिंह, मुद्रिता चटर्जी, डॉ. विजय मोहन सिंह (पूर्व ब्रांड अम्बेस्डर, मानगो म्युनिसिपल कॉर्पोरशन), गौरव आनंद (सीईओ, स्वच्छता पुकारे), क्रिस्टीना (सिटी मैनेजर,जेएनएसी), प्रियंका झा (प्रिंसिपल,पटमदा गर्ल्स स्कूल), खगेन महतो (जिला परिषद्,पटमदा ), डब्लूएचपी के आकिफ़ सोहेल, अंजार अली खान (एसआरएल डाईंगनोस्टिक), एसपी सिंह, एपी सिंह, विकाश सिंह, डॉ सौरव, अलकबीर पॉलिटेक्निक मक़सूद आलम मौजूद थे.
सभी अतिथियों को एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मानित किया गया.
रैली में शहर के विभिन्न संगठनों समेत 200 लोगों ने भाग लिया
रैली में एएसजी नेत्र चिकित्सालय के साथ शहर के विभिन सामाजिक संगठन जेएनएसी, टिकी फैमिली, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, मानगो म्युनिसिपल कॉर्पोरशन समेत जमशेदपुर के लगभग 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया. रैली एएसजी नेत्र चिकित्सालय, आमबागान साकची से शुरू होकर साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब, एएसजी नेत्र चिकित्सालय आमबागान पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान रैली के मार्ग में फैले कचरे को सभी लोगों द्वारा इकट्ठा किया गया और स्वछता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली गयी.
इस अभियान को सफल बनाने में एएसजी नेत्र चिकित्सालय से फहीम काज़मी, श्याम बिहारी शर्मा, नजमुल हसन, आनंद कुमार मिश्रा, मोहम्मद इमरान, राहुल कुमार ,सुबीर दत्ता ,शुभम सिंह ,पिंकी कुमारी ,अफ़रोज़ खान इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!