जुबिली पार्क स्थित तालाब जयंती सरोवर में मछलियों के मरने का प्रमुख कारण पानी में अमोनिया का स्तर का काफी अधिक होना तथा ऑक्सीजन की कमी होना है. उक्त खुलासा मतस्य अनुसंधान केंद्र, शालीमार रांची की जांच में सामने आया है. बहुतायत मात्रा में मछलियों के मरने का मामला प्रकाश में आने के बाद मतस्य पालन विभाग के निदेशक ने इसकी जांच का आदेश दिया था.
राँची से चार सदस्यीय टीम ने जमशेदपुर आ कर तलाब के पानी का सैम्पल लिया
19 जून को रांची से चार सदस्यीय टीम ने जमशेदपुर आकर तालाब के पानी, गाद वगैरह का सैंपल लिया. टीम ने कुछ सैंपल की जांच मौके पर की. जबकि बाकी की जांच रांची शालीमार स्थित प्रयोगशाला में की गई. वहां आठ प्रकार की जांच की गई. जिसमें एक-दो मापदंडों को छोड़कर अन्य मापदंड तालाब में मछलियों के रहने के प्रतिकूल पाए गए. विभाग की ओर से जांच रिपोर्ट टाटा स्टील को भी भेजी गई है.
प्रारंभिक जांच में भी ऑक्सीजन की कमी होना मछलियों के मरने का कारण था : अलका पन्ना
इस संबंध में पुछे जाने पर जिला मतस्य पदाधिकारी अल्का पन्ना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भी ऑक्सीजन की कमी होना मछलियों के मरने का कारण बताया गया था. हालांकि प्रयोगशाला में जांच होने पर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई. जांच रिपोर्ट टाटा स्टील को भेज दी गई है. साथ ही रिपोर्ट में प्राप्त मापदंडों के आधार पर तालाब के रख रखाव के संबंध में सुझाव दिए गए हैं. विभाग से आयी चार सदस्यीय टीम ने जयंती सरोवर के पानी एवं गाद का दो-दो सैंपल कलेक्ट किया था. प्रयोगशाला में दोनों सैंपल की जांच की गई. जिसके रिजल्ट लगभग बराबर हैं.
तलाब मछलियों के रहने के लिए प्रतिकूल है
तालाब मछलियों के रहने के प्रतिकूल हैं. तालाब का वाटर क्वालिटी पारामीटर के तहत पानी का तापमान 26-32 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए. जबकि पहले सैंपल की जांच में 37.6 तथा दूसरे सैंपल की जांच में 34.4 पाया गया. इसी तरह मापदंड के तहत पानी में घुला हुआ ऑक्सीजन की मात्रा 4 पीपीएम से अधिक होना चाहिए. हालांकि दोनों सैंपल की जांच में ऑक्सीजन की मात्रा इसके बराबर पायी गई. पानी में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा 15 पीपीएम से कम होनी चाहिए. जबकि जांच में इसकी मात्रा 24 एवं 20 पायी गई. इसी तरह पानी का पीएच मानक 7.3 से 8.5 के बीच होना चाहिए. जबकि जांच में 8.6 एवं 8.5 पाया गया.
पानी में अल्कलाइनिटी की मात्रा 60-200 पीपीएम के बीच होनी चाहिए. जबकि जांच में 225 पीपीएम पाया गया. पानी में अमोनिया की मात्रा 0.5 पीपीएम से कम होनी चाहिए. जबकि जांच में 4.0 पीपीएम पाया गया. इसी तरह नाइट्राइट 0.1 पीपीएम से कम होना चाहिए. जबकि जांच में 0.25 पीपीएम पाया गया. वहीं नाइट्रेट 5.0 पीपीएम से कम होना चाहिए. जबकि जांच में 0 पीपीएम (शून्य) पाया गया.
मतस्य अनुसंधान केंद्र रांची से आयी चार सदस्यीय टीम में मतस्य प्रसार पदाधिकारी (एफईओ) रणविजय कुमार, मतस्य प्रसार पर्यवेक्षक सावन शीला हांसदा तथा दो लैब टेक्निशियन शामिल थे.
जाँच में पाया गया कि पानी का रंग हरा है
जांच टीम ने पाया कि तालाब के पानी का रंग हरा है. ऐसा ऑर्गेनिक लोड (जैविक भार) एवं फाइटोप्लैंकटॉन (पादक पल्वक) की मात्रा अधिक होने के कारण होती है. जांच टीम ने तालाब की मिट्टी का रंग काला पाया. जो ऑर्गेनिक मैटर की मात्रा अधिक होने के कारण होती है.
जाँच के बाद टीम ने तालाब प्रबंधन को सुझाव दिए
जांच के बाद टीम ने तालाब का प्रबंधन करने वाली टाटा स्टील यूआईएसएल को कुछ सुझाव दिए हैं. जिसमें तालाब में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने लिए वाटर एक्सचेंज (जल विलियन) किया जा सकता है. खासकर शाम के समय एक्रेटर अथवा वाटर पंप का प्रयोग अथवा 02 मैक्ट टैब्लेट 2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से एवं टॉक्सीमर 10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से प्रयोग किया जा सकता है. टॉक्सीमर के स्थान पर जूलाइट भी प्रयोग में लाया जा सकता है.
पानी में पर्याप्त ऑक्सीजन की मात्रा होनी चाहिए
पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को उच्चतर बनाए रखने से अमोनिया की विषाक्तता को कम किया जा सकता है. जांच टीम ने स्थिति में सुधार होने तक मछलियों को खाना देने से परहेज की नसीहत दी है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!