
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के कुलपति अंजिला गुप्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी नगर अध्यक्ष डॉ मौसमी पॉल और अमन ठाकुर एक साथ माँ सरस्वती के स्वामी विवेकानंद के तस्वीर के समीप दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम ल शुभारंभ हुआ।

स्थापना काल से ही संगठन ने छात्रों के साथ साथ राष्ट्रहित से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उठाया है : दिनेशानंद गोस्वामी
विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा स्थापना काल से ही संगठन ने छात्रों के साथ साथ राष्ट्रहित से जुड़े प्रमुख मुद्दों को न सिर्फ उठाया बल्कि उसे लेकर प्रभावी देशव्यापी आंदोलन भी किया है। चाहे बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा हो या कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग, विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन करता रहा है।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को ” तीन बीघा ” भूमि देने के विरुद्ध परिषद ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था।
छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करने चाहिए : अंजिला गुप्ता
महिला विश्वविद्यालय के कुलपति अंजिला गुप्ता ने राष्ट्रीय छात्र दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा महाविद्यालय में छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करने चाहिए। शिक्षा परिसर से लेकर देश की सीमाओं तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्य सरहानीय है। विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन प्रदान करने में एबीवीपी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
ज्ञान,शील,एकता जैसे ध्येय वाक्यों के साथ परिषद निरन्तर कार्य कर रहा है : प्रमोद रावत
अखिल भारतीय जनजातिय कार्य प्रमुख प्रमोद रावत ने कहा परिषद 365 दिन प्रत्येक कैंपस में छात्र हितों के लिए कार्य राष्ट्र पुनर्निमाण के उद्देश्य से करता है। ज्ञान,शील,एकता जैसे ध्येय वाक्यों के साथ परिषद निरन्तर कार्य कर रहा है। परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर विधायक श्री सरयू राय , कुलपति डॉ•अंजिला गुप्ता डॉ. दिनेश गोस्वामी , अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख प्रमोद रावत डॉ. कमलेश कुमार कमलेंदु, डॉ. मौसमी पॉल श्री अमन ठाकुर, मनोज सिंह, राजकुमार सिंह, बापन घोष, सिद्धार्थ बागी गौरव साहू, सौरभ शुक्ला प्रियांशु राज अभिषेक कुमार सौरभ पाठक यश अग्रहरि ,शुभम राज, आदि पूर्व एवं वर्तमान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!