टाटानगर रेलवे स्टेशन का दबाव कम करने के लिए आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन, प्लेटफॉर्म की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने, टाटानगर एंड की ओर नया फुटओवर ब्रिज बनाने का काम चल रहा है।
साथ ही स्टेशन को पांच प्लेटफार्म का किया जाएगा। इस काम को पूरा करने के लिए रेलवे विकास निगम को अगस्त तक का समय दिया गया है। साथ ही जल्द ही टाटानगर से चलने वाली दो यात्री ट्रेन टाटा-छपरा एक्सप्रेस और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से चलाने की तैयारी है।
रेलवे विकास निगम लिमिटेड के डिप्टी जीएम ललितेश कुमार ने बताया कि आदित्यपुर के प्लेटफार्म की लंबाई अब 550 मीटर की होगी। इसके साथ ही पुराने 1 नंबर प्लेटफार्म की चौड़ाई जो कि 6 फीट है, इसे बढ़ाकर 10 फीट तक किया जाएगा।
आदित्यपुर का नया रेलवे स्टेशन बनाकर तैयार
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसकी चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने आदित्यपुर का नया रेलवे स्टेशन बनाकर तैयार कर दिया है। इसे पूरी तरह से फिनिशिंग कर मार्च तक हैंड ओवर करना है।
स्टेशन के ठीक बगल से ही लाइन नंबर 1 और लाइन नंबर -2 होकर गुजरेगा, जिसका काम चल रहा है। वहीं पुराना लाइन नंबर 1, लाइन नंबर 3 हो जाएगा। ऐसे में आदित्यपुर में प्लेटफार्म की संख्या 1 से 5 तक हो जाएगी।
स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए नई सड़क बनेगी
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए लगभग 700 मीटर लंबी नई सड़क तैयार होगी। इसके लिए अतिक्रमण भी हटाया गया है। इससे आदित्यपुर मुख्य सड़क से आम लोग स्टेशन के प्रवेश द्वार तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही नए सिरे से पार्किंग भी तैयार की जाएगी। पार्किंग और सड़क के किनारे पौधरोपण होगा।
एफओबी भी हो रहा तैयार
प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म संख्या 5 को जोड़ने के लिए नया फुटओवर ब्रिज भी बनाना शुरू कर दिया है। ललितेश ने बताया कि एफओबी अप्रैल तक तैयार कर लिया जाएगा। इसके लिए ट्रैक को उखाड़ना होगा, इसके लिए डिवीजन को पत्र लिखकर अनुमति ली जाएगी।
क्या-क्या बनेगा…
- प्लेटफाॅर्म पर खुलेंगे 6 स्टाॅल।
- आईआरसीटीसी का फूड प्लाजा।
- स्टेशन के बाहर रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स
- आरपीएफ भवन तैयार होगा
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- फाउंटेन लगेगा
- इन-आउट गेट भी लगेगा।
आदित्यपुर स्टेशन को पूर्णत विकसित करने की दिशा में कई काम हो रहा है। आरवीएनएल को नया स्टेशन भवन मार्च तक तैयार करने, एफओबी का काम जल्द करने और पूरा काम करने के लिए अगस्त तक का समय तय किया गया है।
-ललितेश कुमार, डिप्टी जीएम, रेलवे विकास निगम लिमिटेड़।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!