अवैध रूप से भवन निर्माण किए जाने की शिकायत मिलने के बाद हुई कार्रवाई
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से भवन निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर नगर प्रबंधक सोनल सिंह, जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक, एवं क्षेत्र कर्मी गणेश राम की टीम के साथ (उड़नदस्ता दल) द्वारा होल्डिंग संख्या नील, समीप H.P पेट्रोल पंप गोलमुरी चौक जिसमें चौथा तल्ला सील, होल्डिंग संख्या-18, लाइन नंबर-2 टुईलाडूंगरी, गोलमुरी।
Netaji Birth Place Museum Cuttack Orissa | Mashal News
जिसमें चौथा एवं पांचवा मंजिला सील, होल्डिंग संख्या – 1364+1365, नया लाइन सोनारी, जिसमें पांचवा तल्ला सील, होल्डिंग संख्या-E/218 A Block सोनारी, जिसमें तीसरा एवं चौथा तल्ला सील एवं होल्डिंग संख्या – 353, वेस्ट ब्लॉक, NLO, सोनारी जिसमें तीसरा एवं चौथा तल्ला सील। उक्त पांचों में काम बंद करवाते हुए भवनों को सील कर दिया गया।
सरायकेला : गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने प्रभार से हटाया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!