
‘आप’ नेता चला रहे हैं ग्रामीण समस्याओं के निवारण का अभियान
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत हितकू पंचायत के कैडो गांव में स्थानीय ग्रामवासियों ने स्ट्रीट लाईट की बदतर स्थिति से परेशान होकर आम आदमी पार्टी के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राजीव रंजन से इसका समाधान करने की गुजारिश की । ‘आप’ नेता व समाजसेवी राजीव ने इसका त्वरित संज्ञान लिया तथा बिजली विभाग से इसको दुरुस्त करने का निवेदन किया, परन्तु विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर राजीव रंजन ने स्वयं इसे इस पर काम करने का बीड़ा उठाया।
खराब लाइट्स भी ठीक करवाई
जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाईट की अत्यंत अवश्यकता थी, उन स्थानों में लाइट लगवाई तथा सड़क की जिन लाइटों में बारिश के कारण तकनीकी खराबी आ गई थी, उन्हें भी खुद के खर्चे से ठीक करवाया। मांझी बाबा द्वारा इन समस्याओं की खबर मिलते ही राजीव रंजन ने कैडो गांव पहुंचकर उनको लाइटें प्रदान की, जिससे कि ग्रामवासियों को अंधेरी सड़कों से होने वाली अनेक समस्याओं से मुक्ति मिले।
Konkadasa Village Of Dalma | Village Of Santali And Munda People | Tribal Villages In Jharkhand |
ग्रामीणों ने अन्य समस्याओं की ओर भी राजीव का ध्यान आकृष्ट कराया
राजीव के इस कार्य से सभी स्थानीय निवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने अन्य प्रकार की समस्याओं की ओर भी राजीव का ध्यान आकृष्ट किया। राजीव ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जुगसलाई के हर गाँव-पंचायत में जनसरोकार के मुदद्दों को स्वयं देखेंगे। राजीव की इस मुहिम में मुख्य रूप हरेश सुनानी, उदय दास, रमेश कुमार, लक्ष्मण हेम्ब्रम, सोनू प्रमाणिक आदि ने भी साथ दिया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!