
लाभुकों ने कार्यक्रम में उत्सुकता के साथ भाग लिया
7 वर्षों के दौरान योजना के लाभुकों ने अपने जीवन में आए बदलाव को साझा किया
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने लाभुकों के साथ सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। योजना के लाभुकों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा वर्षगांठ केक काटकर समारोहपूर्वक मनाई गई।
लाभुकों को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया
कार्यपालक पदाधिकारी श्री सहाय ने योजना के लाभुकों से ही केक कटवाया। उन्होंने लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की डेमो चाबी दी। इस दौरान लाभुकों को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने योजना के महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से लाभुकों को बताया।
योजना का लाभ मानगो नगर निगम अंतर्गत 829 लाभुकों को मिल चुका है- दीपक सहाय
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ मानगो नगर निगम अंतर्गत 829 लाभुकों को मिल चुका है। इन लाभुकों के पास रहने के लिए छत नहीं थी। कई तरह की घरेलू समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। सरकार की इस योजना का लाभ मिलने से इन लाभुकों को आवास प्राप्त हो सका। इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों द्वारा आवास मिलने से उनके जीवन में होने वाले परिवर्तन के बारे में बताया गया।
Konkadasa Village Of Dalma | Village Of Santali And Munda People | Tribal Villages In Jharkhand |
पक्के आवास का सपना
लाभुकों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के उपरांत उनके पूरे परिवार में आज काफी खुशियां आई हैं एवं पक्के आवास का जो सपना था, वह पूर्ण हुआ है। उन्होंने इस योजना के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक रेणु राज, वंदना देवी, अनुराधा दलाई, मनीष कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, सुलोचना नामता, लखी नमता, पुष्पा टोप्पो, प्रिया नामता, सुलोचना नामता, विनोद कुमार यादव आदि उपस्थित थे ।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना दिनेश्वर यादव, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, निशांत कुमार, राहुल कुमार, अनामिका, निर्मल कुमार, सीएलटीसी अपराजिता, श्रीनिवास, सीओ नंदी पूर्ति, पुष्पा टोप्पो, सीआरपी शीला देवी, रोमानि हांसदा, मुमताज एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लोग उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!