
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार योजनाओं की दी गई जानकारी
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए घाटशिला प्रखंड में मेला प्रदर्शनी लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समूह को दी गई। उक्त मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन घाटशिला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया और मेले में उपस्थित जन समूह को मेला प्रदर्शनी के उद्देश्यों के बारे में संबोधित कर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
Best Goverment School In Jharkhand :टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय..कई मायनों में है ख़ास.
गालूडीह बाज़ार में नाट्य संस्था पथ के कलाकारों किया नाटक का प्रदर्शन
नुक्कड़ नाटक मेला प्रदर्शनी स्थल तथा गालूडीह बाज़ार में नाट्य संस्था पथ के कलाकारों ने प्रदर्शन किया गया। इस नाटक में बूस्टर डोज की विस्तृत जानकारी के अतिरिक्त सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना,आदि के बारे में घटनाओं के माध्यम से मनोरंजक ढंग से बताया गया। नाटक प्रदर्शन के समय ग्राम प्रधान सहित कई गणमान्य सहित उपस्थित जनसमूह ने काफी पसंद किया। नाटक प्रदर्शन के अलावा उपरोक्त गांवों मे हैंडविल तथा आपातकालीन सेवाओं के नम्बर वाले फ्लैक्स भी लगाये गये। नाटक तथा हैंडबिल वितरण के कार्य को को सफल बनाने में सुमन सौरभ,रूपेश कुमार,ख़ुर्शिद आलम, प्रिया राय ,ललित कुमार, नेहा तमांग, सुषमा प्रमाणिक , आमिर अरशद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
छात्रा ने लिखा पीएम को खत-‘बहुत महंगाई कर दी आपने, पेंसिल-रबड़ और मैगी भी महंगी’

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!