जेएसएलपीएस जोहार परियोजना
जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर में जेएसएलपीएस जोहार परियोजना द्वारा पूर्वी सिंहभूम महिला आजीविका प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी की तृतीय वार्षिक आमसभा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पोटका के विधायक संजीव सरदार, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा, एलडीएम संतोष कुमार तथा JSLPS डीपीएम अशियानी मार्की मौजूद रहे ।
Old Memories ofJamshedpur City | Mashal News
कोरोनाकाल में जेएसएलपीएस का कार्य सराहनीय रहा-संजीव सरदार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी के समक्ष कंपनी के सीईओ कुहेलिका चक्रवर्ती द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं आने वाले वार्षिक योजना को प्रस्तुत किया गया। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि कोरोनाकाल में जेएसएलपीएस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। समूह से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र की मातायें-बहनें सम्मान के साथ जीवन बसर कर रही हैं। सामाजिक संगठन से गुणात्मक व्यापारिक संगठन में बदलने हेतु उन्होंने सभी को शुभकामनाये दीं ।
महिला समूह को दिए जाने वाले ऋण NPA नहीं होता-LDM
जिला कृषि पदाधिकारी ने बीज वितरण कार्यक्रम तथा विभिन्न कृषि योजना की जानकारी दी। एलडीएम ने बताया कि FPC के साथ बैंक सदा साथ हैं क्योंकि जो भी ऋण महिला समूह को प्रदान किया जाता, वो एनपीए नहीं होता। कुणाल विश्वकर्मा के निर्देशन में सभा में उपस्थित सदस्या और कंपनी के शेयरधारकों ने बोर्ड को दो वादे 1. सभी कृषि संबंधित खरीदारी और बिक्री सिर्फ कंपनी के माध्यम से करने के लिए सहमति प्रदान की साथ ही साथ 2. सामाजिक संगठन के बाद व्यापारिक संगठन बनाने उपरांत अच्छे मुनाफा वाला व्यापार करने और सभी को सामूहिक रूप से आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
चिन्हित कर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में दिनेश सोरेन, प्रभाकर, सिनर्जी से विवेक, JSLPS के जिला स्तर के पदाधिकरी तथा अन्य उपस्थित थे ।
सरायकेला: प्रखंड कार्यालय सभागार में पोषण ट्रैकर कार्यशाला एवं पोषण अभियान कार्यक्रम संपन्न
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!