
जमशेदपुर। भाई बहन के अटूट प्रेम को समर्पित प्रकृति पर्व करमा पूजा के विसर्जन जुलूस में समाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा भालूबासा चौक पर सेवा-शिविर लगाई गई। संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में लगाये गए सेवा-शिविर में आदिवासी समाज के मुंडा समाज, उरांव समाज,भुइयां समाज, तुरी समाज एवं हरिजन बस्ती से निकलने वाले अखाड़ों में शामिल श्रद्धालुओं के बीच भोग व शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया। इस अवसर पर संरक्षक शिवशंकर सिंह ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज को प्रकृति का पूजक कहा गया है जो हमें त्योहारों में भी देखने को मिलती है।
करमा पर्व आपसी भाईचारा और साथ में मिल जुलकर रहने का संदेश देता है। हम सभी को ऐसे आयोजनों में शामिल होकर सामूहिकता, सौहार्द्र और समाज हित को सर्वोपरी रखकर जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान रामस्वरूप सिंह, राजेश सिंह बम, गुरदीप सिंह, बाला प्रसाद, कंचन दत्ता, रविशंकर सिंह, राजेश सिंह, ह्नन्नी परिहार, जितेंद्र सिंह, अंकित अरोड़ा, पप्पू कुमार, बंटी सिंह, राजा अग्रवाल, कुणाल शर्मा, पीयूष ईशु, करण सिंह, राकेश गिरी, कुमार गौतम, शैलेंद्र प्रसाद, ऋषव सिंह, कुणाल शर्मा, अजय जायसवाल, सुबोध शर्मा, राणा प्रताप सिंह, संजू सिंह, सुमित सिंह, अविनाश मिश्रा, रितेश मिश्रा, रसविंदर सिंह, रमेश राजू, कुमार विवेक, शेखर बाबू, अमित वर्मा, प्रदीप कुमार नवाब, भरत भूषण मिश्रा, हर्ष सिंह, चंकी, रमन, भरत मिश्रा, सुनील पांडेय व अन्य उपस्थित थे।
Also Read: गोविंदपुर में 9 साल के बच्चे से बर्तन दुकान में काम कराने वाले दुकानदार के खिलाफ हुआ केस दर्ज

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!