
जमशेदपुर में गुरुवार को अपराधियों का बोल बाला रहा. परसुडीह में लूट और छिनतई के अपराधी विधाता तंतुबाई पर फायरिंग के कुछ देर बाद ही एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित बालीगुमा में अरुण कुमार नामक युवक पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि गोली अरुण को नहीं लगी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी डिमना चौक की ओर फरार हो गए. इधर सूचना पाकर एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखा भी मिला है. पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान भी कर ली है बताया जाता है कि अरुण पुलिस का मुखबिर है. वह अपनी भाभी को टाटा मोटर्स अस्पताल में देखकर लौटने के बाद बालीगुमा धर्म कांटा के पास स्थित ढाबा में चाय पी रहा था.
इसी बीच दो बाइक पर सवार छह युवक इलाके को रेकी कर रहे थे. काफी देर तक रेकी करता देख अरुण उनमें से एक बाइक सवार के पास गया और बाइक को चाबी निकालकर उनसे रेकी करने के बारे में पूछने लगा. इसी बीच दूसरे बाइक में बैठे युवक ने हथियार निकाला और फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान अरुण झुक गया जिससे गोली उसके ऊपर से निकल गई. इसी मौके का फायदा उठाते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत घटना स्थल पहुंचे और जांच की. जांच के क्रम में पुलिस ने मौके से दो खोखा भी भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!