झारखंड पुलिस में खुफिया जानकारी जुटाने वाली स्पेशल ब्रांच, नक्सलियों के खिलाफ सूचना जुटाने वाली एसआईबी और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने वाली एजेंसी एसीबी फिलहाल खाली-खाली चल रही हैं। गृह विभाग के अधीन आने वाली स्पेशल ब्रांच और एसआईबी में महज एक एसपी स्तर के अधिकारी की पोस्टिंग है। जबकि मंत्रिमंडल, निगरानी व सचिवालय विभाग के अधीन आने वाले एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में सारे प्रमंडलों में एसपी के पद खाली हैं। एसीबी में एसपी स्तर के अधिकारियों की कमी होने के कारण अनुसंधान में प्रगति की समीक्षा व केस संबंधी कार्यों की प्रगति पर असर पड़ रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि सीएम सुरक्षा के एसपी का पद भी लंबे अरसे से रिक्त पड़ा हुआ है।
सभी प्रमुख खुफिया विभाग में अधिकारी का पद खाली
स्पेशल ब्रांच में एडीजी नहीं, आईजी को प्रभार राज्य में खुफिया सूचना जुटाने का काम स्पेशल ब्रांच का है। स्पेशल ब्रांच के प्रमुख एडीजी स्तर के अधिकारी होते हैं। लेकिन अक्तूबर 2021 में मुरारी लाल मीणा को यहां से हटाकर मुख्यालय एडीजी बनाया गया था, तब से आईजी रैंक के अधिकारी प्रभात कुमार को आईजी प्रोविजन के काम के अतिरिक्त स्पेशल ब्रांच का भी प्रभार दिया गया। प्रभात कुमार के पास ही जैप आईजी का भी प्रभार है। स्पेशल ब्रांच में डीआईजी का पद भी बीते कुछ माह से रिक्त है। वहीं, एसपी स्तर के 4 पद स्पेशल ब्रांच में हैं। लेकिन सबसे अहम सीएम सुरक्षा का पद भी रिक्त है। एक ही अधिकारी कुसुम पुनिया की यहां नियमित पोस्टिंग हैं। पूरे विभाग में किसी अन्य आईपीएस अधिकारी की यहां नियमित पोस्टिंग नहीं दी गई है।
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाली एजेंसी एसीबी भी खाली
राज्य में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए निगरानी ब्यूरो को साल 2016 में एसीबी के तौर पर मजबूत किया गया था। एसीबी में सारे पांच प्रमंडलों में एसपी के पद सृजित किए गए थे। लेकिन राज्य में एसीबी के एसपी के पद पांचों प्रमंडल में रिक्त है। एसीबी में एक मात्र एसपी मुख्यालय में तैनात हैं। जबकि रांची, हजारीबाग, बोकारो, संताल परगना व कोल्हान में एसीबी एसपी के पद रिक्त हैं। पदों की रिक्ति के कारण प्रमंडलों में अनुसंधान के साथ साथ नियमित कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं।
एसआईबी में एसपी का पद वर्षों से रिक्त है
राज्य में नक्सल सूचना जुटाने के लिए पुलिस मुख्यालय की पहल पर रघुवर दास की सरकार ने एसआईबी का गठन तेलंगाना एसआईबी की तर्ज पर किया था। एसआईबी के प्रमुख डीआईजी रैंक के अधिकारी होते हैं, लेकिन यह पद भी रिक्त है। एसआईबी के एसपी का पद भी रिक्त है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!