लोकसभा चुनाव 2019 के समय आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने आज ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम क्लास श्री प्रिया के कोर्ट में सरेंडर कर जमानत लिया, ज्ञात हो की 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के प्रचार के लिए चंद्रबली उद्यान काशीडीह के गेट के पास दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तस्वीर के साथ फिर एक बार मोदी सरकार_कमल का बटन दबाना है भाजपा को जिताना है का बड़ा स्टीकर चिपकाया गया था,
जिसके चलते तत्कालीन अनुमंडल पाधिकारी चंदन कुमार के आदेश 23 अप्रैल 2019 को सत्येंद्र कुमार दंडाधिकारी के द्वारा चुनाव आचार संहिता उल्लघन का मामला तत्कालीन जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश कुमार के ऊपर किया गया था, जिसमे यह आरोप लगाया था उक्त स्टीकर और पेंट के चलते सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, उस समय से चल रहे मामले पर आज 3 साल बाद दिनेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष ने अपने अधिवक्ता विजय शंकर पाठक के साथ उपस्थित हो कर जमानत लिया, इस केस में सहयोग करने वाले अधिवक्ताओं में सुनिश पांडे, लालटू चंद्रा, दुर्गा, रवि ठाकुर और भाजपा नेताओं में हलधर नारायण साह और अमरजीत सिंह राजा भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!