
शहर का तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. बावजूद इसके गैर-कंपनी इलाकों की बिजली व्यवस्था सुधार नहीं रही है. इससे लोगों का जैसे जीना मुहाल हो गया है. दिन तो फिर भी किसी तरह कट जा रहा है, लेकिन कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां लोगों को रतजग्गा करना पड़ रहा है. हाय गर्मी-उफ्फ करते करवटें बदलते हुये उनकी रात कट रही है.
कई क्षेत्रों का है बुरा हाल
यह हाल शहर के मानगो क्षेत्र के अलावा बागबेड़ा, जुगसलाई, कीताडीह, करनडीह, परसुडीह, बिरसागनर के अलावा पड़ोसी जिले का आदित्यपुर क्षेत्र के लोगों का भी है. गर्मी के इस मौसम में बार-बार बिजली गुल रहने की वजह से इन क्षेत्र के लोगों को न दिन को चैन न रात को आराम ही मिल पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है. उनके लिए यह स्थिति बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है.
उस पर पानी की किल्लत भी बनी परेशानी का सबब
वहीं, परेशानी यह भी है कि बिजली संकट का सीधा प्रभाव पानी की सप्लाई पर भी पड़ रहा है. कई लोगों के घर में मोटर होने के बावजूद पानी टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है. इससे लोग अपने दैनिक काम नहीं कर पा रहे हैं. खासकर महिलाओं को कुछ ज्यादा ही परेशानी झेलनी पड़ रही है.
पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से बनी स्थिति
इसकी वजह शहर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान को पर्याप्त बिजली नहीं मिलना है. इसकी वजह 400 मेगावाट की जगह पर अब भी 325 मेगावाट बिजली की सप्लाई होना है. इसका मुख्य कारण तेनुघाट थर्मल प्लांट में मरम्मत का काम चलना है. इसका सीधा असर बिजली निगम के जमशेदपुर और मानगो प्रमंडल समेत अन्य प्रमंडल पर पड़ा है. जमशेदपुर प्रमंडल में 60 और मानगो प्रमंडल में 70 मेगावाट बिजली की खपत होती है, लेकिन इसकी तुलना में दोनों प्रमंडलों को 15 से 20 मेगावाट कम बिजली मिल रही है. कुछ यही हाल शहर और आसपास के अन्य क्षेत्रों का भी है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!