प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का होगा आयोजन
वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ आगामी 12 अक्टूबर से होगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण 01 से 14 नवंबर 2022 तक निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के व्यापक प्रचार- प्रसार को लेकर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
जांचोंपरांत ऑन स्पॉट ही लाभार्थियों को लाभ दिलाने का प्रयास होगा
इस अवसर पर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ आगामी 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। प्रथम चरण में 12-22 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाना है। पंचायत स्तरीय शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर जांचोंपरांत ऑन स्पॉट ही लाभार्थियों को लाभ दिलाने का प्रयास होगा । ज्यादा से ज्यादा आम जनों को इसका लाभ मिल सके, वह शिविर में पहुंचे, इसकी जागरूकता के लिए जागरूकता तीन रथों को आज रवाना किया गया है।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
शिविर में जरूर हिस्सा लें
यह रथ निर्धारित रोस्टरनुसार जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे। योजना से संबंधित पर्चा का भी वितरण करेंगे। इस मौके पर उन्होंने आम जनों से अपील की, कि वे अपने पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में जरूर हिस्सा लें और दूसरों को भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
आपकी सरकार, आपके अधिकार, आपके द्वार कार्यक्रम फिर होगा शुरू-हेमंत सोरेन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!